CG News: अबूझमाड़ के काकुर टेकामेटा जंगल मे हुई मुठभेड़ में नक्सलियों (CG News) ने प्रेस नोट जारी कर 6 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है। नक्सलियों ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने 4 ग्रामीणों (CG News) को भी मारा है। वहीं, इस मुठभेड़ में 10 नक्सली व JCB मशीन समेत भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामग्री पुलिस को मिली है। बता दें नक्सलियों के द्वारा जारी प्रेस नोट में यह भी कहा कि गया है इसमें 6 नकस्ली (CG News) और 4 ग्रामीण मारे गए हैं।
CG News: पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, 6 को किया ढेर; जारी किया प्रेस नोटhttps://t.co/5oKp54WGIl#Chhattisgarh #cgnews #naxalite #encounter #naxalattack #pressnote #bansalnewsmpcg #latestnews pic.twitter.com/PCMwHbLxLD
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 6, 2024
4 ग्रामीण मारे- प्रेसनोट
अबूझमाड़ के काकुर टेकामेटा जंगल में मुठभेड़ के बाद नक्सलियों (CG News) में प्रेस नोट जारी किया है। इस नोट में नक्सली ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने 4 ग्रामीणों भी मारा है। हालांकि इसपर अभी तक पुलिस की तरफ से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। साथ ही मुठभेड़ की जानकारी भी पुलिस ने नहीं दी है।
दंतेवाड़ा में 35 नक्सली ने किया सरेंडर
वहीं, दूसरी तरफ दंतेवाड़ा जिले में 35 नक्सलियों (CG News) मे पुलिस और CRPF अफसरों के सामने सरेंडर कर दिया है। ये सभी नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी, मलंगीर एरिया कमेटी और कटेकल्याण एरिया कमेटी में नक्सलियों के संगठन में जुड़े हुए थे।
नक्सलियों को दिए 25-25 हजार रुपये
दंतेवाडा एसपी गौरव रॉय ने बताया कि 25 नक्सलियों (CG News) को डीआरजी दंतेवाड़ा, 06 नक्सलियों को आरएफटी CRPF और 04 नक्सलियों को CRPF 111वी बटालियन दंतेवाड़ा के सहयोग से नक्सलियों का सरेंडर करवाया था। बता दें कि इन सभी सरेंडर करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये प्रोत्यसाहन राशि दी गई।
ये भी पढ़ें- CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में आज बारिश की संभावना, इन जिलों में अंधड़ चलने के साथ होगी हल्की बूंदाबांदी
ये भी पढ़ें- Chhattisgarhi Language: प्रदेश में जल्द ही छत्तीसगढ़ी भाषा में होगी पढ़ाई, SCERT तैयार कर रहा सिलेबस