हाइलाइट्स
-
राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
-
X पर लिखा- लड़की हूं और लड़ सकती हूं
-
कहा- राम मंदिर गई, इसलिए हो रहा विरोध
Radhika Khera: छत्तीसगढ़ में काफी बवाल के बाद राधिका खेड़ा ने आखिरकार कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा है. खेड़ा ने सुशील आनंद शुक्ला से विवाद के बाद इस्तीफा दिया है. राधिका खेड़ा ने X पर लिखा- आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं. हां मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं, और वही अब मैं कर रहीं हूं. अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूंगीं. वहीं इसके साथ ही खेड़ा ने इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल ली है.
राधिका खेड़ा ने प्रोफाइल पिक्चर बदली
राधिका खेड़ा (Radhika Khera) ने X अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर उसमें उन्होंने उस वक्त की तस्वीर लगाई है जब वे अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए गई थीं. खेड़ा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि राम मंदिर जाकर दर्शन की वजह से उनका विरोध हो रहा है. उन्होंने कहा कि राम लला की जन्मभूमि श्री अयोध्या धाम हम सभी के लिए बहुत पवित्र स्थान है और मैं खुद को वहां जाने से नहीं रोक सकी.
#NewProfilePic pic.twitter.com/5ARdNV5EHa
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) May 5, 2024
लेकिन वहां जाने का मुझे इतना विरोध सहना पड़ेगा यह मैंने कभी नहीं सोचा था. मेरे साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अभद्रता हुई, मुझे वहां कमरे में बंद कर दिया गया, मैं छोटे से लेकर बड़े से बड़े नेतृत्व तक चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन मुझे न्याय नहीं मिला. आज मैंने अपने पार्टी पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि रामलला मुझे न्याय जरूर देंगे.
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
राधिका खेड़ा के इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिकियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ यूजर्स तो राधिका खेड़ा के बीजेपी में शामिल होने की बात भी कर रहे हैं. X यूजर विनीता जैन ने खेड़ा पर तंज कसते हुए लिखा- मैं चली मैं चली देखो बीजेपी की गली, कोई रोको ना मुझे मैं चली मैं चली. तो वहीं कुछ यूजर्स ने राधिका के राम मंदिर जाकर दर्शन की वजह से विरोध वाले आरोप पर प्रतिक्रिया दी है.
जैकी यादव नाम के यूजर ने X पर लिखा कि दीपेंद्र हुड्डा श्री राम मंदिर गए, कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा का टिकट दे दिया. विक्रमादित्य सिंह श्री राम मंदिर गए, कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा का टिकट दे दिया. चरणजीत चन्नी श्री राम मंदिर गए, कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा का टिकट दे दिया. लेकिन कांग्रेस पार्टी छोड़कर जाने वाले…
कांग्रेस को आत्मचिंतन की जरूरत: बीजेपी प्रवक्ता
इधर खेड़ा के इस्तीफा के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी प्रवक्ता राजीव चक्रवर्ती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राधिका खेड़ा के साथ न्याय नहीं किया गया. कांग्रेस को आत्मचिंतन की जरूरत है कि आखिर क्यों लोग लगातार पार्टी को छोड़कर क्यों जा रहे हैं. अन्तोगत्वा दूसरी नेत्रियों की तरह कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा भी पार्टी को छोड़कर चली गईं. उनका दोष इतना था कि रामलला मंदिर के लिए दर्शन के लिए गई थी.
शुक्रवार को पीसीसी चीफ और खेड़ा के बीच हुई थी चर्चा
बता दें कि इस मामले को लेकर शुक्रवार को करीब तीन घंटे तक राजीव भवन में बैठक चली थी. जहां इस विवाद को लेकर चर्चा के बाद रिपोर्ट तैयार की गई थी. इस रिपोर्ट को दीपक बैज ने AICC को रिपोर्ट सौंपी थी. पीसीसी चीफ ने कांग्रेस भवन में राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्ला से अलग-अलग 3 घंटे से अधिक समय तक बात की थी. इस दौरान दीपक बैज ने कहा था कि अभी किसकी गलती है यह कहना ठीक नहीं है.
इस बात को लेकर हुआ था विवाद
30 अप्रैल को राजीव भवन में राधिका खेड़ा (Radhika Khera Controversy Case) और सुशील आनंद शुक्ला मीडिया पैनल में प्रवक्ताओं को भेजने को लेकर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान किस प्रवक्ता को कहां भेजना है इसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यदि सब जगह आपकी ही चलेगी तो मैं यहां क्यों हूं. इसके बाद दोनों के बीच जोरदार बहस हो गई. बहस के बाद राधिका रोते हुए राजीव भवन से बाहर निकलकर होटल चली गईं. जहां से उन्होंने सोशल मीडिया X हैंडल पर पोस्ट किया. इसके बाद विवाद छिड़ गया.
यह भी पढ़ें: Congress को लगा बड़ा झटका, Radhika Kheda ने दिया इस्तीफा, लगाए ये बड़े आरोप