IRCTC Bhopal-Ladakh Tour Package: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। अगर आप किसी शानदार जगह घूमने की योजना बना रहे हैं। आप इस मौसम में किसी पहाड़ी इलाके में जाने का प्लान कर रहे हैं तो लेह-लद्दाख की सैर करने जा सकते हैं।
This summer, set off on a Magical Ladakh Tour Ex #Bhopal (WBA012) starting on 28.06.2024.
Book now on https://t.co/BRj6jgj72S#dekhoapnadesh #Ladakh #ladakhtour #Trip #explore #holiday #vacation pic.twitter.com/1pibPjhlCK
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 1, 2024
IRCTC अपने यात्रियों के लिए लेह-लद्दाख का टूर पैकेज लेकर आया है। अगर आप IRCTC के इस पैकेज के तहत घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको रहने, तीनों टाइम के खाने, फ्लाइट से ट्रैवल करने के अलावा और भी कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।
भोपाल से होगी पैकेज की शुरुआत (IRCTC Bhopal-Ladakh Tour Package)
इस पैकेज का नाम है Magical Ladakh Tour Ex Bhopal. पैकेज की शुरुआत मध्य प्रदेश के शहर भोपाल से होगी। यह एक एयर पैकेज है, जिसमें आपको भोपाल से सीधे लेह जाने और आने के लिए फ्लाइट मिलेगी।
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Magical Ladakh Tour Ex Bhopal
डेस्टिनेशन कवर- लेह, शाम घाटी, नुब्रा, तुरतुक, थांग जीरो पॉइंट और पैंगोंग
कितने दिन का होगा टूर- 6 रात और 7 दिन
प्रस्थान करने की तारीख- 28 जून, 2024
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
क्लास- कंफर्ट
कितने का है पैकेज (IRCTC Bhopal-Ladakh Tour Package)
इस पैकेज में आपको सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 70,600 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा। डबल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 65,400 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 64,800 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा।
पैकेज की सुविधायें (IRCTC Bhopal-Ladakh Tour Package)
पैकेज में आपको होटल और कैंप में स्टे करने का मौका मिल रहा है। यह पूरा पैकेज 7 दिन और 6 रात का है। पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिल रही है।
सभी सैलानियों की सुरक्षा के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा मिल रही है। पैकेज का लुत्फ आप 28 जून से उठा सकते हैं।