Radhika Khera Resigned: कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. खेड़ा ने सुशील आनंद शुक्ला से विवाद के बाद इस्तीफा दिया है. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेज दिया है. बता दें कि विवाद के बाद से खेड़ा नाराज चल रही थीं. राधिका खेड़ा ने X पर लिखा- आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं. व अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं. हाँ मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं, और वही अब मैं कर रहीं हूं. अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूंगीं.
आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूँ व अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूँ।
हाँ मैं लड़की हूँ और लड़ सकती हूँ, और वही अब मैं कर रहीं हूँ।
अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूँगी। pic.twitter.com/6hjgSDcXV0
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) May 5, 2024
शुक्रवार को पीसीसी चीफ और खेड़ा के बीच हुई थी चर्चा
बता दें कि इस मामले को लेकर शुक्रवार को करीब तीन घंटे तक राजीव भवन में बैठक चली थी. जहां इस विवाद को लेकर चर्चा के बाद रिपोर्ट तैयार की गई थी. इस रिपोर्ट को दीपक बैज ने AICC को रिपोर्ट सौंपी थी. पीसीसी चीफ ने कांग्रेस भवन में राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्ला से अलग-अलग 3 घंटे से अधिक समय तक बात की थी. इस दौरान दीपक बैज ने कहा था कि अभी किसकी गलती है यह कहना ठीक नहीं है.
इस बात को लेकर हुआ था विवाद
30 अप्रैल को राजीव भवन में राधिका खेड़ा (Radhika Khera Controversy Case) और सुशील आनंद शुक्ला मीडिया पैनल में प्रवक्ताओं को भेजने को लेकर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान किस प्रवक्ता को कहां भेजना है इसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यदि सब जगह आपकी ही चलेगी तो मैं यहां क्यों हूं. इसके बाद दोनों के बीच जोरदार बहस हो गई. बहस के बाद राधिका रोते हुए राजीव भवन से बाहर निकलकर होटल चली गईं. जहां से उन्होंने सोशल मीडिया X हैंडल पर पोस्ट किया. इसके बाद विवाद छिड़ गया.