Reliance Mukesh Ambani की बेटी ईशा अंबानी ने कंपनी की बागडोर संभाल रहीं हैं. भारत में Reliance को बड़ी और वैल्युएबल कंपनी माना जाता है. आपको बता दें ईशा अंबानी ने कंपनी की जिम्मेदारी अगस्त 2022 में संभाली थी.
अब ईशा अंबानी के नेतृत्व में कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रही है. इस पोर्टफोलियो में कंपनी होम एप्लाइसेंस के फील्ड में कदम रखने जा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी जल्द ही स्मार्ट टीवी, AC सहित अन्य होम एप्लाइसेंस के बाज़ार में एंट्री लेने वाला है.
Reliance ने लॉन्च किया नया ब्रांड
Reliance ने हाल ही मार्केट में नया बरंडा लॉन्च किया है. इस ब्रांड का नाम Wyzer रखा है. फिलहाल कंपनी ने एप्लाइसेंस के अंदर कूलर के साथ शुरुआत की है. इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस की लोकल फर्म Dixon Technologies And Mirc Electronic के साथ बात चीत चल रही है.
ये भी बताया जा रहा है कि Dixon Technologies And Mirc Electronic की पैरेंट कंपनी ओंडिया है. जिस वजह से रिलायंस मार्केट में अच्छी ग्रोथ के लिए खुद का मैन्य़ुफैक्चचर प्लांट भी तैयार कर सकती है.
यह है रिलायंस का प्लान
जानकारी की माने तो रिलायंस अपने कंपनी डिजिटल स्टोर्स के साथ-साथ इंडिपेंडेंट डीलर्स, रीजनल रिटेल चेन और ऐमजॉन तथा फ्लिपकार्ट जैसे कई ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की मदद से Wyzr के प्रोडक्ट की सेल करेगी.
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के B2B डिस्ट्रीब्यूशन में लगी जियोमार्ट डिजिटल (JMD) Wyzr के प्रोडक्ट्स को दूसरे स्टोर्स तक ले जाएगी.
सूत्रों का कहना है कि कंपनी अपने रिलायंस डिजिटल स्टोर्स के साथ-साथ इंडिपेंडेंट डीलरों, रीजनल रिटेल चेन और ऐमजॉन तथा फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए Wyzr के प्रोडक्ट्स बेचना चाहती है.
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के B2B डिस्ट्रीब्यूशन में लगी जियोमार्ट डिजिटल (JMD) Wyzr के प्रोडक्ट्स को दूसरे स्टोर्स तक ले जाएगी.