Bina MLA Nirmla Sapre Leave Congress Join BJP: मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है।
कुछ दिनों पहले इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लेने के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया था।
वहीं, अब सागर जिले की कांग्रेस की एक मात्र सीट बीना विधायक ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो हई है। बीना से कांग्रेस विधायक थीं निर्मला सप्रे।
उसका बीच लोकसभा चुनाव छोड़ बीजेपी में जाने से कांग्रेस को काफी बड़ा झटका लगा है। वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को यह तीसरा बड़ा झटका लगा है।
#WATCH | Sagar: Congress MLA from Bina, Nirmala Sapre joins BJP in the presence of Madhya Pradesh CM Mohan Yadav pic.twitter.com/H6nsRqzQXb
— ANI (@ANI) May 5, 2024
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव तीसरे चरण के लिए सागर के राहतगढ़ जनसभा को संबोधिक करने पहुंचे थे। जहां पर कांग्रेस की विधायक निर्मला सप्रे ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।
निर्मला सप्रे ने मंच पर ही बीजेपी की सदस्यता ली। खुद सीएम मोहन यादव ने निर्मला सप्रे को अंग वस्त्र पहनाकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।
ऊपर वाले मेरा फोन नहीं उठाते- निर्मला सप्रे
निर्मला सप्रे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दो-तीन दिन पहले कांग्रेस पार्टी के मुखिया जीतू पटवारी ने अनुसूचित जाति की महिला (इमरती देवी) के लिए रस मलाई और अभ्रद भाषा का प्रयोग किया था। तो वहीं, सनातन धर्म पर प्रतिचिन्ह भी लगाया था। मैं भी एक अनुसूचित जाति की महिला हूं।
उन्होंने ये भी कहा कि मैंने अपने क्षेत्र में जनता के लिए काफी काम किया है। वहीं, मैं भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर बतौर कार्यकर्ता कार्य करूंगी। निर्मला सप्रे ने ये भी कहा कि ऊपर (सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे) कई बार फोन करने की कोशिश की है, लेकिन कोई फोन नहीं उठाता है।
उन्होंने कहा कि मैंने कई बार इसकी शिकायत करने के लिए कॉल किया है, लेकिन वह फोन नहीं उठाते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मैं पूरी विधानसभा का नेतृत्व कर रही हूं, अगर मेरा फोन नहीं उठा सकते तो किसका फोन उठाएंगे।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछले 25 वर्षों से प्रदेश में विकास का काम कर रही है। वहीं, महिलाओं के लिए अलग-अलग योजनाएं लेकर आ रही हैं तो इससे मैं काफी प्रभावित हूं।
दलबदल की खबर नहीं थी
सूत्रों के अनुसार निर्मला सप्रे (Nirmla Sapre Join BJP) भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के संपर्क में थी। वहीं, दूसरी तरफ किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह ‘हाथ’ का दामन छोड़ ‘कमल’ खिलाने का लक्ष्य लेने वाली हैं।
वहीं, लोकल लोगों ने भी माना कि सुबह तक उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं थी कि निर्मला सप्रे कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाली है, तो वहीं, बीजेपी नेताओं की माने तो राहतगढ़ में मंच पर विधायक को आते थे सभी चौंक गए थे।
Congress को एक बार फिर बड़ा झटका, Bina से Congress विधायक निर्मला सप्रे BJP में शामिल @sapre_nirmla @DrMohanYadav51 @jitupatwari @BJP4MP @INCMP #nirmalasapre #cmmohanyadav #jitupatwari #MpCongress #MadhyaPradesh #binanews #MPNews pic.twitter.com/XE1zJ4Zj7k
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 5, 2024
सूत्रों की माने तो निर्मला सप्रे (Nirmla Sapre Join BJP) को कांग्रेस से भाजपा में लाने का अहम रोल खुरई से पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह और अरूणोदय चौबे ने निभाया था।
बीजेपी प्रत्याशी को दी थी शिकस्त
बीना विधायक कांग्रेस की ओर से सागर जिले की एकमात्र विधायक थी जहां पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। वहीं उन्होंने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार महेश राय को शिकस्त दी थी। निर्मला सप्रे ने बीजेपी प्रत्याशी को करीब 6 हजार मत से शिकस्त दी थी।
25 साल बाद जीती थी कांग्रेस
बीना विधानसभा सीट (Nirmla Sapre Join BJP) को एक समय बीजेपी का किला माना जाता था, जिसको पिछले 25 वर्षों से एक भी कांग्रेस का उम्मीदवार फतेह करने में विफल रहा था। 1998 से 2018 तक बीना में बीजेपी विधायक रहा है।
मगर 25 साल बाद निर्मला सप्रे (Nirmla Sapre Join BJP) बीजेपी का किला फतेह करने में कामयाब हो पाई। मगर वहीं, अब निर्मला सप्रे के कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने के बाद इस सीट पर एक बार फिर उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे।
जिसमें देखना यह होगा कि कांग्रेस एक बार फिर इस किले को भेद पाने में सफल हो पाती है या फिर निर्मला सप्रे के रूप में इस बार कमल खिलने वाला है।
ये भी पढ़ें- MP News: सिवनी में नानी-नातिन की हत्या, आरोपियों ने लगाई घर में आग; पुलिस जांच में जुटी
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 7 मई को होगा मतदान; 1 करोड़ 77 लाख लोग करेंगे वोट