इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के नामांकन वापस लेने और बीजेपी जॉइन करने के बाद से माहौल गरमा गया है..प्रत्याशी विहीन कांग्रेस अब इंदौर में लोकतंत्र को बचाने की दुहाई देते हुए नोटा में बटन दबाने की अपील कर रही है…जिसके बाद से आशंका जताई जा रही है कि कहीं इंदौर नोटा के मामले में बिहार के गोपालगंज का रिकॉर्ड ना तोड़ दे…