हाइलाइट्स
-
लाड़ली बहना योजना की 12वीं किस्त जारी
-
लाड़ली बहनों के खाते में पहुंचे 1250 रुपए
-
एक बार फिर समय से पहले योजना की किस्त खातों में पहुंची
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों के लिए एक खुशखबरी है।
क्योंकि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 12वीं किस्त बहनों के खातों में ट्रांसफर दी गई है। इस मौके पर सूबे के मुखिया मोहन यादव ने कहा, ‘रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई।’
हमारी सरकार जो वादा करती है उसे पूरा भी करती है।
इसलिए आज यानी शनिवार, 4 अप्रैल को लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के हर खाते में 1250 डाल दिए गए हैं।
इसलिए जारी की बहनों के खाते में जल्द किस्त
बता दें कि 7 मई को मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है और 5 को रविवार है, इसके चलते राज्य सरकार ने बहनों (Ladli Bahana Yojana) को 4 मई को किस्त देने का फैसला किया है।
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब किस्त समय से पहले जारी हो रही है।
इससे पहले मार्च-अप्रैल में भी किस्त जल्दी जारी की गई थी।
क्या है मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana)
दरअसल, लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी।
इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी।
हालांकि, इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशिको बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: फॉर्म भरने की फीस 100 रुपए, 2 हजार तक वसूल रहे थे बिचौलिए; बंसल न्यूज डिजिटल ने चलाई खबर तो हुआ ये बड़ा असर
ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav: कई लोगों के कॉल आए, हम Indore में NOTA का बटन दबाएंगे, बम की BJP में एंट्री से हैरान Sumitra ताई?
लाड़ली बहना योजना में ऐसे जांचें स्टेटस…
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।
-
वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर आपको आवेदन और भुगतान की स्थिति का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
-
यहां दूसरे पेज के खुलते ही लाड़ली बहना का अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें।
-
आवेदन नंबर और समग्र आईडी क्रमांक के साथ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करेंगे तो मोबाइल पर ओटीपी नंबर भेजा जाएगा।
-
ओटीपी नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगाा, इस ओटीपी को दर्ज कर वेरीफाई करना होगा।
-
ओटीपी वेरीफाई करने के बाद सर्च वाला विकल्प दबा दें। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाड़ली बहना योजना की किस्त का पेमेंट स्टेटस ओपन हो जाएगा।