Sumitra Mahajan: अक्षय कांति बम के बीजेपी में शामिल होने और नामांकन वापसी को लेकर सुमित्रा महाजन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा अब बीजेपी के लोग ही नोटा दबाएंगे. मेरे पास इंदौर के कई लोगों के कॉल आए हैं. लोग कह रहे हैं हम इंदौर में NOTA का बटन दबाएंगे. मैं अक्षय बम की BJP में एंट्री से हैरान हूं.
‘ऐसा नहीं होना चाहिए था’
सुमित्रा महाजन ने हैरानी जताते हुए कहा कि इंदौर में कांग्रेस के उम्मीदवार ने पर्चा वापस लिया है. मैं यह सुनकर हैरान रह गई कि यह क्या हो गया? ऐसा नहीं होना चाहिए था. इस घटनाक्रम की कोई आवश्यकता ही नहीं थी, क्योंकि दीवार पर लिखा हुआ है कि इंदौर में बीजेपी को कोई भी नहीं हरा सकता. कांग्रेस उम्मीदवार (बम) को ऐन चुनाव से पहले ऐसा नहीं करना चाहिए था.
उसने एक तरह से अपनी पार्टी से भी धोखा किया है. लेकिन मैं ऐसे शब्दों का इस्तेमाल क्यों करूं. अब शहर के कुछ पढ़े-लिखे लोगों ने मुझे फोन करके नाराजगी जताई. वे लोग बीजेपी के ही हैं और उन्होंने मुझसे कहा कि अब वो EVM पर NOTA का ऑप्शन चुनेंगे. क्योंकि बीजेपी ने जो किया, वह उन्हें अच्छा नहीं लगा.
यह भी पढ़ें: Indore News: फरियादी ने खरीदी 270 रुपये की अंगूठी, 8 साल लड़ा केस; अब मिलेंगे 500-600 रुपये
सुमित्रा महाजन ने अपनी ही पार्टी के फैसले पर उठाए सवाल
बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सुमित्रा महाजन ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए हैं. अक्षय कांति बम की बीजेपी में एंट्री को लेकर उन्होंने न सिर्फ हैरानी जताई बल्कि, पार्टी के इस फैसले पर भी सवाल खड़े किए हैं. वहीं उनके बयान पर कांग्रेस ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है.
एमपी कांग्रेस ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा ‘सुमित्रा महाजन जी ने कहा कि कई लोगो के कॉल आ रहे हैं कि हम तो नोटा करेंगे. इंदौर की पूर्व सांसद ने बीजेपी के इस कृत्य से असहमति दिखाई है. इंदौर चला नोटा की राह.
बता दें कुछ दिन पहले इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षया कांति बम ने आचानक पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी. जिसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं हो रही हैं.