हाइलाइट्स
-
बीमा नियामक IRDAI ने हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में किया बदलाव
-
अब 65 की उम्र से ज्यादा के लोग भी हेल्थ पॉलिसी ले सकेंगे
-
हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीज के लिए यह नियम लागू कर दिया गया है
Health Insurance Premium: अब हर उम्र के लोग हेल्थ इंश्योरेंस करा सकेंगे, क्योंकि इंश्योरेंस रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के नियमों में बदलाव करते हुए Maximum age limit हटा दी है। पहले health insurance के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष थी।
IRDAI के नए नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू कर दिए गए हैं। नए नियम के मुताबिक, अब कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने के लिए पात्र है। यहीं नहीं गंभीर बिमारी वाले भी अब पॉलिसी ले सकेंगे। यानी कैंसर और AIDS जैसी गंभीर बिमारी वाले लोग भी health insurance ले सकेंगे।
कैंसर-एड्स वाले भी करा सकेंगे इंश्योरेंस
इसके अलावा, इंश्योरर्स को पहले से किसी भी प्रकार की मेडिकल कंडीशन वाले व्यक्तियों को हेल्थ पॉलिसियां प्रदान करने का आदेश दिया गया है।
नतीजतन, इंश्योरर्स को कैंसर, हृदय या गुर्दे की विफलता और AIDS जैसी गंभीर मेडिकल कंडीशन वाले व्यक्तियों को पॉलिसी जारी करने से मना करने से प्रतिबंधित किया गया है।
वेटिंग पीरियड भी कम किया
सर्कुलर के मुताबिक, IRDAI ने हेल्थ इंश्योरेंस वेटिंग पीरियड को भी 48 महीने के बजाय घटाकर 36 महीने कर दिया है। अधिसूचना के मुताबिक, बीमाकर्ताओं (insurers) को पॉलिसीधारकों की सुविधा के लिए किस्तों में प्रीमियम भुगतान की पेशकश करने की अनुमति है।
वहीं ट्रैवल पॉलिसियां (travel policies) केवल सामान्य और स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं द्वारा ही पेश की जा सकती हैं। इसमें कहा गया है कि आयुष उपचार कवरेज (AYUSH treatment coverage) पर कोई सीमा नहीं है।
इन ट्रीटमेंट पर कवरेज की कोई लिमिट नहीं
सर्कुलर में कहा गया कि आयुष इलाज कवरेज पर सीमा नहीं है। आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी और होम्योपैथी के तहत उपचार में बिना किसी सीमा के बीमा का कवरेज मिलेगा।
IRDAI ने कहा कि बीमा कंपनी यह सुनिश्चित करें कि वे सभी आयु वर्ग की जरूरतों को पूरा करने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रोजक्ट (Health Insurance Project) लेकर आएं।