हाइलाइट्स
-
राधिका और शुक्ला विवाद पर फैसला दिल्ली में
-
24 घंटे में पीसीसी चीफ बैज ने तैयार की रिपोर्ट
-
दीपक बैज ने कहा- बीजेपी मणिपुर को न्याय दें
Radhika Khera Controversy Case: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा विवाद मामले में सियासत जारी है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद इसे बीजेपी ने भी हाथोहाथ लिया और कांग्रेस पर महिलाओं को लेकर कई आरोप लगाए।
इसके बाद AICC ने पीसीसी चीफ दीपक बैज से मामले की जांच रिपोर्ट 24 घंटे में देने को कहा था। दीपक बैज ने इस केस में पूछताछत और बैठक के बाद रिपोर्ट AICC को सौंप दी है।
आगे की कार्रवाई AICC के द्वारा की जाएगी। राधिका और सुशील आनंद शुक्ला के विवाद (Radhika Khera Controversy Case) का फैसला दिल्ली में होगा।
पिछले पांच दिनों से ज्यादा समय से चल रहे राधिका खेड़ा (Radhika Khera Controversy Case) और छत्तीसगढ़ संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बीच के विवाद का मामला अभी शांत नहीं हुआ है।
इस मामले को लेकर शुक्रवार को करीब तीन घंटे तक राजीव भवन में बैठक चली, जहां इस विवाद को लेकर चर्चा की गई और रिपोर्ट तैयार की गई। इस रिपोर्ट को दीपक बैज ने AICC को रिपोर्ट सौंप दी है।
AICC को करना है फैसला
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि मामले को लेकर सभी से चर्चा की गई है। चर्चा करने के बाद जांच रिपोर्ट (Radhika Khera Controversy Case) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को सौंप दी गई है।
इस मामले में अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को ही आगे की कार्रवाई करना है। AICC को अब इस पर फैसला करना है।
ये खबर भी पढ़ें: Guru Ghasidas University: यूनिवर्सिटी में हंगामा, हॉस्टल गेट में छात्राओं ने की तोड़फोड़, इसलिए आक्रोशित छात्राएं
दीपक ने अलग-अलग की चर्चा
कांग्रेस भवन में पीसीसी चीफ ने अलग-अलग राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्ला से 3 घंटे से अधिक समय तक बात की। इस दौरान दीपक बैज ने कहा कि अभी किसकी गलती है यह कहना ठीक नहीं है। कार्यालय में कांग्रेस प्रवक्ता नितिन भंसाली, सुरेंद्र वर्मा, मीडिया पैनलिस्ट परवेज आलम, दीपक पांडेय से भी बातचीत की गई है। राधिका खेड़ा शुक्रवार देर शाम रायपुर स्थित राजीव भवन पहुंची। राधिका के साथ उनकी मां भी थीं। यहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के सामने अपनी बात रखी। AICC मीडिया सेल के चेयरमैन पवन खेड़ा ने बैज से 24 घंटे में जवाब मांगा था।
बीजेपी अपनी गिरेबां में झांके
राधिका (Radhika Khera Controversy Case) और शुक्ला के विवाद को छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने हाथोहाथ लिया है। बीजेपी कांग्रेस पर नारीशक्ति को लेकर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस पर कई आरोप लगाए हैं।
साथ ही बीजेपी ने राधिका (Radhika Khera Controversy Case) को न्याय दिए जाने की मांग की थी। बीजेपी को न्याय दिलाने वाले बयान को लेकर बैज ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला- उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने गिरेबां में झांके।
बीजेपी पहले मणिपुर की महिलाओं को न्याय दिलाए। यह हमारे घर का मामला है। इसमें बीजेपी की मदद की जरूरत नहीं है।
इन प्रवक्ताओं ने बताई असली वजह
बैज की राधिका खेड़ा (Radhika Khera Controversy Case) से चर्चा हुई इसके बाद वे कांग्रेस भवन से चली गईं। इसके बाद कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला से बातचीत करने उन्हें पीसीसी चीफ ने बुलाया।
बता दें कि बीते मंगलवार 30 अप्रैल जब राधिका और सुशील आनंद के बीच विवाद हुआ था तब कांग्रेस प्रवक्ता नितिन भंसाली और सुरेंद्र वर्मा भी मौजूद थे। इनसे भी पीसीसी चीफ ने चर्चा की है।
पीसीसी चीफ को दोनों प्रवक्ताओं ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है।
इस बात को लेकर हुआ था विवाद
30 अप्रैल को राजीव भवन में राधिका खेड़ा (Radhika Khera Controversy Case) और सुशील आनंद शुक्ला मीडिया पैनल में प्रवक्ताओं को भेजने को लेकर चर्चा कर रहे थे।
इस दौरान किस प्रवक्ता को कहां भेजना है इसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यदि सब जगह आपकी ही चलेगी तो मैं यहां क्यों हूं। इसके बाद दोनों के बीच गर्मागरम बहस हो गई।
बहस के बाद राधिका रोते हुए राजीव भवन से बाहर निकलकर होटल चली गई। जहां से उन्होंने सोशल मीडिया X हैंडल पर पोस्ट किया। इसके बाद विवाद छिड़ गया।
ये खबर भी पढ़ें: Guru Ghasidas University: यूनिवर्सिटी में हंगामा, हॉस्टल गेट में छात्राओं ने की तोड़फोड़, इसलिए आक्रोशित छात्राएं
पहले भी दोनों के बीच हुई थी खट-पट
कांग्रेस की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा (Radhika Khera Controversy Case) के पास छत्तीसगढ़ मीडिया विभाग का भी प्रभार है। वहीं छत्तीसगढ़ संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला है।
राधिका को छत्तीसगढ़ का प्रभार मिलने के बाद दोनों कांग्रेस के पदाधिकारियों के बीच हमेशा खट-पट रहती थी।
ऐसा ही 30 अप्रैल को भी रायपुर के राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में भी हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि बात दिल्ली तक पहुंच गई।