हाइलाइट्स
-
हेड कॉन्स्टेबल ने अपने घर के पास पेड़ पर लगाई फांसी
-
थाने के काम और अफसरों के दबाव से परेशान थे लखन
-
हवलदार के बेटे का थाना और प्रशिक्षु डीएसपी पर आरोप
Bilaspur News: प्रदेश के बिलासपुर में हेड कॉन्स्टेबल ने थाने से काम के अधिक दबाव और अधिकारियों के सस्पेंड करने की धमकी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
हेड कॉन्स्टेबल ने अपने घर के पास पेड में लटककर फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पीएम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी मिली है कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले (Bilaspur News) के रहने वाले लखन मेश्राम (53) सरकंडा थाना (Sarkanda Police Station) में हवलदार के पद पर पदस्थ थे। थाने में उनके पास मालखाने का इंचार्ज था।
जानकारी मिली है कि गुरुवार शाम लखन मेश्राम ड्यूटी से घर लौटे और अपना मोबाइल बंद कर लिया था।
रात में बाहर गए लेकिन नहीं लौटे घर
जानकारी मिली है कि गुरुवार देर रात करीब 12 बजे के आसपास वह परिजनों को बिना बताए घर से बाहर चले गए थे। तड़के जब परिवारवालों की नींद खुली तो लखन मेश्राम (Bilaspur News) बेड पर नहीं थे।
तब उन्होंने तलाश शुरू की। हालांकि वे निश्चिंत थे कि वे थाने गए होंगे, लेकिन जब थाने से पता चला कि वे थाने नहीं पहुंचे। हवलदार के गायब होने की खबर मिलते ही पुलिस भी शुक्रवार की सुबह उनके घर पहुंचे।
जहां उन्होंने भी तलाश शुरू की। परिजन भी तलाश करते रहे। परिजन जब घर के पीछे पहुंचे तो लखन (Bilaspur News) की लाश पेड़ पर लटकी मिली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।
शुरुआती जांच में किसी बड़े कारण की पुष्टि का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेटे का थाना और प्रशिक्षु डीएसपी पर आरोप
हवलदार लखन मेश्राम (Bilaspur News) के बेटे कृष्णकांत मेश्राम ने बताया कि उसके पिता घरेलू समस्याओं से कभी परेशान नहीं रहे। वे सहज और शांत स्वभाव के थे।
कृष्णकांत ने आगे जानकारी दी कि थाने के काम को लेकर अक्सर परेशान रहते थे। थाने से उन्हें बार-बार फोन आता था, वह परेशान होकर जाते थे। वहीं प्रशिक्षु डीएसपी और थाना प्रभारी पर भी आरोप लगाया है।
प्रशिक्षु डीएसपी ने लगाई थी फटकार
जानकारी मिली है कि हेड कॉन्स्टेबल लखन मेश्राम (Head Constable Lakhan Meshram) थाने में मालखाने की जिम्मेदारी निभा रहे थे। प्रशिक्षु डीएसपी और थाना प्रभारी रोशन आहूजा ने उन्हें थाने में जब्त सामान को कोर्ट में जमा करने कहा था, लेकिन कुछ महीने पहले उन्होंने मालखाने का चार्ज लिया था।
इसके चलते हवलदार ने तत्काल सामान जमा करने से मना कर दिया, साथ ही कारणों का हवाला भी दिया। वहीं गुरुवार की रात हेड कॉन्स्टेबल ड्यूटी से अपने घर चले गए थे।
बताया जा रहा है कि ड्यूटी से घर जाने से पहले प्रशिक्षु डीएसपी ने लखन मेश्राम को जमकर फटकारा था।
ये खबर भी पढ़ें: CG Board Result: कोरबा में फेल होने के डर से 12वीं के छात्र ने की खुदकुशी, ये डर आपको भी है तो यहां करें फोन, हल मिलेगा
सस्पेंड करने की देते थे धमकी
बताया जा रहा है कि प्रशिक्षु डीएसपी अधीन पुलिस कर्मियों (Bilaspur News) पर हर काम के लिए जरूरत से ज्यादा दबाव बनाते हैं। काम नहीं करने और लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की धमकी दी जाती थी।
इससे हेड कॉन्स्टेबल परेशान हो गए थे। इस संबंध में जब प्रशिक्षु डीएसपी और थाना प्रभारी रोशन आहूजा से बात की तो उन्होंने कहा कि थाने में पदस्थ हलवदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
इसकी जानकारी मिलने पर शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया गया है। अभी परिजनों का बयान दर्ज नहीं किया गया है। इसलिए आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
उन पर लगे आरोपों को लेकर उन्होंनें कहा कि अभी परिजनों के बयान होने के बाद आगे की जांच होगी।