Bengaluru Rain news: बेंगलुरु में भीषण गर्मी के बाद गुरुवार शाम कुछ हिस्सों में बारिश हुई है. इस बारिश से बेंगलुरु वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक भीषण गर्मी की वजह से हलकी बारिश हुई है.
तेज़ हवाओं और तूफ़ान के कारण शहर के कुछ हिस्सों में मौसम अच्छा था, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार शहर में कम से कम 15 पेड़ गिरे और बड़ी-बड़ी शाखाएँ हर जगह बिखर गईं हैं.
शहर के नियंत्रण कक्ष ने बताया कि करीब 10 से 20 मिनट तक हुई बारिश और हवा के कारण पेड़ गिरे हैं. बीजीएस फ्लाईओवर और मैसूर रोड पर गाड़ी चलाने वाले कुछ लोगों को शाम 6:30 से 7:15 बजे के बीच धीमे ट्रैफिक से जूझना पड़ा.
#WATCH | Karnataka: Rain lashes parts of Bengaluru city.
(Visuals from Vidhana Soudha area) pic.twitter.com/wgOFIqhsY4
— ANI (@ANI) May 3, 2024
अप्रैल का महीना रहा सबसे शुष्क
यह बहुत ही असामान्य है क्योंकि बेंगलुरु में अप्रैल में कोई बारिश नहीं हुई. यह अब तक का सबसे शुष्क अप्रैल दर्ज किया गया था, हालांकि कुछ दिनों में हल्की बारिश हुई थी.
Wow! Wow!! It is raining again today. #Bengaluru pic.twitter.com/yNJ0RyFuSS
— DP SATISH (@dp_satish) May 3, 2024
बारिश की कमी के कारण, शहर में कुछ दिन बहुत गर्म रहे. मौसम केंद्र का कहना है कि शुक्रवार को कुछ बादल छाए और थोड़ी बारिश हुई थी.
तापमान अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. अगले कुछ दिनों में तापमान और भी गिरने की आशंका है.
नवंबर 2023 में हुई थी तेज बारिश
नवंबर 2023 में बेंगलुरु में काफी बारिश हुई थी, लेकिन उसके बाद से ज्यादा बारिश नहीं हुई है. दिसंबर और जनवरी में थोड़ी बारिश हुई, लेकिन फरवरी, मार्च और अप्रैल में कोई बारिश नहीं हुई.
अप्रैल में कुछ बारिश हुई थी, लेकिन इसे आधिकारिक तौर पर मापा नहीं गया था। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि मई में आंधी के साथ और बारिश हो सकती है.