हाइलाइट्स
-
छात्र ने की खुदकुशी से पहले पिता को किया फोन
-
इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
-
12वीं में की परीक्षा में 2 पेपर में फेल होने का था डर
CG Board Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के पहले पखवाड़े में आने की संभावना है। रिजल्ट आने से पहले अब छात्रों में तनाव बढ़ने लगा है।
इसी तनाव के बीच कोरबा में एक 12वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्र को परीक्षा में फेल होने का डर था। यह मामला करतला क्षेत्र में फतेगंज गांव का है।
बताया जा रहा है कि छात्र ने आत्महत्या (committed suicide) करने से पहले अपने पिता को फोन किया और बताया कि उसने जहर खा लिया है और फोन काट दिया।
परिजन उसे कोरबा मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने के लिए लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
जहर खाने का बोलकर काट दिया फोन
मृतक ओमप्रकाश के पिता कमल राठिया ने पुलिस को जानकारी दी कि बेटे को ATM देकर उसे रुपए निकालने के लिए भेजा था। वह बाइक से अकेला एटीएम गया था।
कुछ समय बाद ओमप्रकाश ने फोन कर कहा कि पिताजी मैंने जहर (committed suicide) खा लिया है। इतना कहने के बाद फोन काट दिया। इतना सुनकर पिता घबरा गए। तत्काल छात्र के बताए पते पर पहुंचे और करतला के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
यहां से बेहोशी की हालत में इलाज के बाद जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान ओमप्रकाश की मौत हो गई।
2 पेपर नहीं गए थे ठीक, टेंशन में था
ओमप्रकाश के पिता कमल राठिया ने बताया कि वह पढ़ने (CG Board Result) में होशियार था। 10वीं में भी वह अच्छे नंबर लेकर आया था और बायो विषय लेकर पढ़ाई कर रहा था।
पेपर के बाद से वह परेशान रहने लगा था। आए दिन कहता था कि परीक्षा (CG Board Result) में 2 विषय के पेपर ठीक से नहीं गए हैं।
पिता ने बताया कि पेपर बिगड़ने की बात कहने पर उसे समझाया भी था कि एक साल और पढ़ाई कर लेना अच्छे नंबर आ जाएंगे, परेशान होने की जरूरत नहीं।
पुलिस ने शुरू की जांच
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी ने जानकारी दी कि मेडिकल कॉलेज (CG Board Result) से मिले मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (CG Board Result) जारी करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। रिजल्ट मई के पहले पखवाड़े में आ सकता है।
माशिमं सचिव पुष्पा साहू ने जानकारी दी थी कि रिजल्ट जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है। शीघ्र ही परीक्षा परिणाम (CG Board Result) जारी कर दिए जाएंगे।
मशिमं के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर कार्यालयीन समय पर कॉल कर सलाह ले सकते हैं।
मनोचिकित्सक करेंगे फोन पर बात
बता दें कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (CG Board Result) आने से पहले छात्र तनाव में आ जाते हैं। इससे कई छात्र परीक्षा परिणाम और फेल होने के डर से खुदकुशी जैसा कदम उठा लेते हैं।
छात्रों का तनाव दूर करने माशिमं ने रिजल्ट (CG Board Result) के पहले हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसमें मनोचिकित्सक, विषय विशेषज्ञ और दूसरे अधिकारी छात्रों की परेशानी सुनते हैं और उन्हें मार्गदर्शन देते हैं।
इसके साथ ही छात्रों का तनाव भी दूर करने का प्रयास किया जाता है। मशिमं के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर कार्यालयीन समय पर कॉल कर सलाह ले सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें:CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी के चलते लोगों का हाल बेहाल, अगले तीन दिनों में बढ़ सकता है प्रदेश का तापमान
इस समय इन नंबरों पर करें कॉल
एक मई से 15 मई तक सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CG Board Result) के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन टेलीमानस टोल फ्री नंबर 14416 पर सातों दिन 24 घंटे निःशुल्क परामर्श ले सकेंगे।