हाइलाइट्स
-
शराब घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई
-
ईडी ने आरोपियों की प्रॉपर्टी की जब्त
-
आरोपियों की 205 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त
CG Liquor Scam: केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की है. मामले में आरोपियों की 205 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की गई है. जिसमें आरोपियों के आलीशान होटल और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग्स शामिल हैं. ये प्रॉपर्टी रायपुर शहर के स्टेशन रोड और शंकर नगर जैसे पॉश इलाके में स्थित हैं.
अटैच की गई प्रॉपर्टी की कीमत करीब 205 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ED ने इस कार्रवाई (CG Liquor Scam) की जानकारी अपने आधिकारिक X प्लेटफॉर्म में पोस्ट करके दी है. ED ने बताया कि इन प्रॉपर्टी में 18 चल और 161 अचल संपत्ति है. जो पूर्व आईएएस (IAS) अधिकारी अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और अन्य शराब घोटाला से जुड़े लोगों की है.
ED, Raipur has provisionally attached 18 movable and 161 immovable properties worth Rs. 205.49 Crore (approx.) belonging to Anil Tuteja, Ex-IAS, Anwar Dhebar and others in the ongoing investigation of liquor scam in the State of Chhattisgarh. pic.twitter.com/wK378rPXTq
— ED (@dir_ed) May 3, 2024
क्या है शराब घोटाला मामला ?
ईडी की जांच के अनुसार, पिछली कांग्रेस सरकार में बड़े स्तर के अधिकारियों, निजी व्यक्तियों और राजनीतिक अधिकारियों वाला एक सिंडिकेट काम कर रहा था. प्रदेश में शराब व्यापार में बड़े पैमाने पर घोटाला करने का आरोप लगाया गया है. इस घोटाले के जरिए साल 2019-22 में 2 हजार करोड़ से अधिक के काले धन की कमाई की गई. वहीं मनी लॉन्ड्रिंग मामला साल 2022 में दिल्ली की एक अदालत में दायर आयकर विभाग की चार्जशीट से उपजा.
पिछली कांग्रेस सरकार पर आरोप है कि CSMCL (शराब की खरीद और बिक्री के लिए राज्य निकाय) से शराब खरीदने के दौरान रिश्वतखोरी की गई. राज्य (Chhattisgarh) में डिस्टिलर्स से रिश्वत ली गई और देशी शराब को ऑफ-द-बुक बेचा गया. डिस्टिलर्स (Distillers) से कार्टेल बनाने और बाजार में एक निश्चित हिस्सेदारी की परमिशन देने के लिए घूस ली गई थी.
यह भी पढ़ें: रायगढ़ में BSF जवानों से भरी बस का हादसा: हादसे में 17 जवान घायल, 4 की हालत गंभीर, चुनाव ड्यूटी के लिए निकले थे जवान