Bharti Singh: टेलीविजन की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह को आज कौन नहीं जानता। भारती अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं।
कॉमेडियन अपने फैंस के साथ अपने डेली व्लॉग्स भी शेयर करती रहती हैं।
अभी हाल ही में, भारती ने एक व्लॉग के जरिए खुलासा किया है कि उन्हें दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है।
कॉमेडियन भारती सिंह की तबीयत ठीक नहीं है। उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस बात की जानकारी खुद भारती ने अपने व्लॉग में दी है। भारती ने बताया कि पिछले तीन दिनों से उनके पेट में दर्द हो रहा था।
पहले उन्हें लगा कि गैस है, लेकिन जब दर्द असहनीय हो गया तब उन्होंने टेस्ट करावए और रिपोर्ट्स में सामने आया कि उन्हें पथरी है।
Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह हुईं अस्पताल में भर्ती, 3 दिन से हो रहा था दर्द, पति हर्ष की रातों की नींद उड़ीhttps://t.co/Pd6OIwoE3i#entertainment #comedian #comedy #BhartiSingh #Hospital pic.twitter.com/qD46uf26lK
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 3, 2024
क्या होगी भारती की सर्जरी
भारती ने व्लॉग के जरिए अपने फैंस को ये भी बताया कि उन्हें पेट दर्द से राहत देने के लिए एकमात्र उपाय सर्जरी ही है।
उनके पास सर्जरी करवाने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है। इस दर्द भरे हालात में भी उन्होंने अपने फैंस को सलाह दी है कि अगर आपको कभी भी पेट में असहनीय दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और डॉक्टर से सलाह लें अपने मन के अनुसार अनुमान न लगाएं ये तरीका गलत हो सकता है।
हर्ष की उड़ी नींद
अपनी हेल्थ के बारे में बात करते समय भारती सिंह काफी इमोशनल हो गई। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों से उन्होंने दर्द की वजह से किसी को भी सोने नहीं दिया।
उनके पति हर्ष लिम्बाचिया और परिवार के अन्य सदस्य सब कुछ छोड़-छाड़कर उनसे मिलने अस्पताल आ रहे हैं।
भारती को आई बेटे की याद
भारती अपने फैंस को यह बताती नजर आईं कि वह अपने दो साल के बेटे गोला को कितना याद करती हैं और वह बस उसके पास घर वापस जाना चाहती हैं।
इसके बाद वह कैमरे पर रो पड़ीं और कहा कि जब से उनका बेटा पैदा हुआ है तब से उन्होंने उसे रात में कभी अकेला नहीं छोड़ा है।
वह मेरे कमरे में आता रहता है और मेरा नाम पुकारता रहता है। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि किसी भी मां को अपने बच्चे से दूर न रहना पड़े। मैं बस ठीक होकर उसके पास वापस जाना चाहती हूं।