हाइलाइट्स
-
पीसीसी चीफ पटवारी पर डबरा थाने में SC-ST एक्ट के तहत हुई FIR
-
पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कराई पटवारी के खिलाफ शिकायत
-
पटवारी ने इमरती देवी को लेकर दिया था विवादित बयान
Imarti Devi on Jitu Patwari: मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Imarti Devi Jitu Patwari) पर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने एफआईआर करा दी है।
जीतू के विवाद बयान पर कल यानी गुरुवार से हंगामा हो रहा है। इसी दौरान शुक्रवार को इमरती की शिकायत पर डबरा थाने में SC-ST एक्ट के तहत हुई FIR दर्ज की गई।
यहां बता दें, जीतू पटवारी ने इमरती देवी को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद जीतू पटवारी के खिलाफ पूरे प्रदेश में बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।
इंदौर में पटवारी के घर के सामने महिलाओं ने किया प्रदर्शन
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Imarti Devi Jitu Patwari) अपनी अशोभनीय और अमर्यादित बयान को लेकर घिरते नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को पूर्व मंत्री इमरती देवी पर बयान देना अब भारी पड़ता दिखाई दे रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह महिलाओं ने जीतू पटवारी के इंदौर स्थित घर पर प्रदर्शन किया और उन्हें चूड़ियां भेंट करने की कोशिश की।
इस बस के बीच पीसीसी चीफ जीतू अपने बयान पर खेद जता चुके हैं।
इमरती ने कहा- राहुल गांधी प्रदेश अध्यक्ष जीतू से इस्तीफा लें
इमरती देवी ने कहा कि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी कहा है कि वह प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा ले।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह इसकी शिकायत एसपी से करने जा रही हैं, अब वह इस पर मांफी भी मांगते हैं, तब भी हम नहीं बदलेंगे।
जीतू पटवारी का वायरल वीडियो
दरअसल, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Imarti Devi on Jitu Patwari) का एक वीडियो सामने आया था,
जिसमें वह पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जीतू हंसते हुए कह रहे हैं कि देखों ऐसा है,
अब इमरती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चाशनी होती है, उसके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा।
पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा भाजपा नेत्री श्रीमती इमरती देवी के खिलाफ भद्दी और अमर्यादित टिप्पणी जीतू पटवारी समेत पूरी कांग्रेस की असली सोच को दर्शाती है।
सच तो ये है कि जीतू पटवारी ने अपनी पार्टी के नेताओं द्वारा महिला विरोधी बयान देने की परंपरा का पालन किया है। pic.twitter.com/At66viuDtE
— VD Sharma (@vdsharmabjp) May 3, 2024
इस वीडियो के बाद जीतू ने ट्वीट कर इमरती को अपनी बड़ी बहन बताया। जीतू के बयान के बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह इस पर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाएंगी।
Imarti Devi के रस वाले बयान पर बोले Jitu Patwari- वो मेरी बड़ी बहन की तरह हैं@jitupatwari @JM_Scindia @ImartiDevi @BJP4MP @INCMP#jitupatwari #imartidevi #mpnews #viralvideo #imartideviras #pccchief pic.twitter.com/lQycsAIqLV
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 3, 2024
इसके बाद पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि भगवान कांग्रेस के लोगों को सद्बुद्धि दे। इमरती देवी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कभी टचिंग माल, तो वहीं कमलनाथ आइटम बोलते हैं।
वहीं अब जीतू पटवारी ‘रस निकल गया’ बोलते हैं। कांग्रेस के लोगों को ऐसा नहीं बोलना चाहिए। इमरती देवी ने कहा कि बाबा साहब के संविधान से ही सभी महिलाएं बाहर निकली हैं। जबकि मैं तो खुद एससी समाज से हूं।
इमरती ने की इस्तीफे की मांग
इमरती देवी ने जीतू पटवारी के बायन पर कहा कि एससी समाज की महिलाओं के साथ इतना गलत व्यवहार कांग्रेस कर सकती है। यह कांग्रेस नेताओं के लिए कोई अच्छी बात नहीं है।
उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से निवेदन करते हुए कहा कि आपको अपने ऐसे प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा लेने चाहिए, जो लोग महिलाओं के लिए ऐसे बोल बोलते हैं।
इमरती देवी ने जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि मैं कोई घरेलू महिला नहीं हूं, बल्कि काफी समय से राजनीति कर रही हूं, मैं तीन बार मंत्री और चार बार विधायक रह चुकी हूं।
उन्हें किसी भी महिला के लिए ऐसी बात नहीं करनी चाहिए।
जीतू पटवारी ने मांगी माफी
बता दें कि इस मामले पर जीतू पटवारी ने इमरती देवी (Imarti Devi on Jitu Patwari) से माफी मांगते कहा था कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर दिखाया जा रहा है। इमरती देवी मेरी बड़ी बहन की तरह हैं और बड़ी बहन मां के बराबर होती है। मेरा इरादा उन्हें गलत कहने का नहीं था। मगर उन्हें मेरी बात से बुरा लगा है तो मैं उनसे माफी मांगता हूं।
मेरे एक बयान को तोड़मरोड़ कर, गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है. मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी. श्रीमती इमरती जी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है.
यदि फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो,
तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) May 2, 2024
माफी से भी नहीं मानूंगी- इमरती देवी
जीतू पटवारी के माफी मांगने के बाद इमरती देवी कहा कि जीतू पटवारी के माफी मांगने के बाद भी नहीं मानूंगी। ऐसी कोई बात होती है क्या कि पहले जूते मारो और फिर माफी मांग लो। इसका कोई मतलब नहीं होता है।
ये भी पढ़ें- ASI Survey In Bhojshala: भोजशाला सर्वे पर मुस्लिम पक्ष पहुंचा दिल्ली, SC में सुनवाई आज; 43वें दिन भी जारी रही खुदाई
ये भी पढ़ें- JP Nadda Victory Mantras: जेपी नड्डा ने देर रात तक ली बैठक, ‘मिशन 400 पार’ के लिए बीजेपी नेताओं को दिए खास मंत्र