हाइलाइट्स
-
लगातार कांग्रेस छोड़ रहे पार्टी के कार्यकर्ता
-
प्रदेश कांग्रेस अजा समन्वयक थे मुद्रिका राय
-
पायलट की सभा के बाद की बीजेपी जॉइन
CG Politics: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अंदुरूनी कलह जूझ रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य नहीं होने के कारण पार्टी में बिखराव लगातार जारी है। प्रदेश में कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा है।
इसी क्रम में पूर्व संसदीय सचिव के बड़े भाई मुद्रिका राय ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण (CG Politics) कर ली है। यह सब तब हो रहा है, जब मतदान के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है।
ऐसे में लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
बिलाईगढ़ जिले में भी बीजेपी ने अब सेंधमारी (CG Politics) शुरू कर दी है। यहां कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के बड़े भाई मुद्रिका राय बीजेपी में शामिल हुए हैं।
अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक मुद्रिका राय के पद पर थे। लोकसभा चुनाव से पहले लगातार कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Election: Raebareli से Rahul Gandhi लड़ेंगे चुनाव,BJP के दिनेश प्रताप सिंह से होगा मुकाबला
पायलट की सभा के बाद छोड़ी कांग्रेस
छत्तीसगढ़ (CG Politics) प्रदेश कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।
यह सिलसिला लोकसभा चुनाव से पहले फिर से तेज हो गया है। तीसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस में झटका लगा है। यह झटका उस समय लगा जब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की सभा हुई थी।
इस सभा के बाद कांग्रेस नेता मुद्रिका राय ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है।