MP Weather Update: एमपी में गर्मी के कारण अब लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. प्रदेश में कई जिलों का तापमान 40 के पार पहुंच गया है. गर्म हवाएं और लू के थपेड़ों से भी लोग परेशान हो रहे हैं. गुरुवार को नरसिंहपुर में सबसे अधिक तापमान 41.8 डिग्री रहा था. मौसम विभाग ने के अनुसार मई के महीने में मप्र के कई जिलों में हीट वेव लोगों को परेशान करेगी. हालांकि पांच मई से प्रदेश में बादल छाने की संभावना है. जिससे कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है.
2 दिन में और बढ़ेगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार पिछले दिनों सक्रिय रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी हुई थी. पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के साथ ही बुधवार को हवाओं का रुख उत्तरी हो गया था. इस वजह से पूरे प्रदेश में रात के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. लेकिन अब पारा बढ़ने लगा है. आने वाले 2 दिनों में पारा 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा इसके बाद 5 मई से बादल छाए जाने की संभावना है.
आज कैसा रहेगा मौसम
IMD के अनुसार हवाओं का रुख बदलकर पश्चिमी एवं उत्तर-पश्चिमी हो गया है. इसी वजह से तापमान में फिर बढ़ोतरी होने लगी है. आज भी प्रदेश के कई जिलों में लू चलने के आसार हैं. वहीं आज से ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. जो आने वाले दिनों में गर्मी और लू से कुछ राहत दे सकता है. उसके प्रभाव से पांच मई से प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है. छह एवं सात मई को पश्चिमी एवं पूर्वी मप्र में कहीं-कहीं वर्षा होने का सिलसिला भी शुरू होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Indore News: हैदर से हरि बने शख्स के घर पर फेंके जा रहे पत्थर, धर्म बदलने पर नाराज लोग दे रहे जान से मारने की धमकी