हाइलाइट्स
-
गोल्डी बराड़ अभी भी जिंदा है
-
अमेरिकी पुलिस ने दी जानकारी
-
सिद्धू मूसेवाला का मुख्य आरोपी है बराड़
Goldy Brar: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर सतिवंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ की मौत की खबरों के बाद दूसरे दिन ही ये साफ हो गया है कि गोल्डी अभी जिंदा है।
बुधवार को कैलिफोर्निया के फ्रेसनो इलाके में हुई गोलीबारी में वहां की पुलिस ने बताया था कि गोल्डी बराड़ की मौत हो गई है। हालांकि, दूसरे दिन ही उसकी मौत को लेकर खुलासा हो गया कि वो जिंदा है।
इस बारे में खुद फ्रेसनो पुलिस डिपार्टमेंट की तरफ से पुष्टि की गई है। पुलिस ने ये साफ कर दिया है कि बुधवार को कैलिफॉर्निया में जिस शख्स की गोली मारकर हत्या की गई है वह गोल्डी बराड़ नहीं था।
कौन है गोली लगकर मरने वाला शख्स?
30 अप्रैल की शाम को कैलिफोर्निया के उत्तर पश्चिमी जिले की फ्रेसनो इलाके में गोलीबारी हुई थी। इस दौरान दो लोग घायल हो गए थे, जिनमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
बता दें कि इलाज के दौरान जिस युवक की मौत हुई है, उसकी युवक की पहचान 37 साल के जेवियर गलाडनी के तौर पर हुई है। वहीं, इस घटना में 13 साल का लड़का भी घायल हुआ था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गोली चलाने वाले की तलाश जारी
जानकारी के मुताबिक इस घटना को गैंग वॉर से जुड़ा हुआ बताया गया। इस मामले में पुलिस गोली चलाने वाले डेरन विलियम नाम के आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक डेरन विलियम और जेवियर गैलडनी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कौन है गोल्डी बराड़?
गैंगस्टर सतिवंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में मुख्य आरोपी के तौर पर पकड़ा गया था। ये बहुत समय से अंडरवर्ल्ड का हिस्सा रहा है।
ये कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड माना जाता है। जब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत हुई, तब ये सुर्खियों में आया था।
गोल्डी बराड़ का जन्म साल 1994 में हुआ था। ये पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है। गोल्डी के पिता पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे।
गोल्डी ऐसे बना गैंगस्टर
गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की 11 अक्टूबर 2020 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुरलाल बराड़ पंजाब यूनिवर्सिटी का छात्र नेता था।
दरअसल, गुरलाल बराड़ लॉरेंस बिश्नोई का बहुत करीबी था। गुरलाल और लॉरेंस पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी से जुड़े थे।
अपने भाई की हत्या के बाद गोल्डी ने गैंगस्टर्स के साथ जुड़ गया। इस दौरान उसकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई से भी हुई। उसके बाद गोल्डी ने 8 फरवरी 2021 को अपने भाई के हत्यारे फरीदकोट में जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें: Covishield Vaccine: कोविशील्ड के साइड इफेक्ट्स पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, याचिका में ये रहीं मांगे