हाइलाइट्स:
-
इंदौर के कॉलेजों में एडमिशन प्रोसेस में बदलाव
-
रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए जाएंगे कई विकल्प
-
बिजनेस या जॉब चुनने का मिलेगा मौका
Online College Admission: मध्यप्रदेश में इंदौर के कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन के दौरान रजिस्ट्रेशन में कुछ बदलाव किया गया है। इस दौरान स्टूडेंट्स के भविष्य को लेकर विचार किया गया है।
अब कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन (Online College Admission) लेते समय आपसे सिर्फ डॉक्यूमेंट्स ही नहीं बल्कि आपके करियर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल भी पूछे जाएंगे।
दरअसल, जब भी एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन (Online College Admission) एप्लाई करेंगे, तब उन्हें करियर प्रोस्पेक्टस का ऑप्शन मिलेगा। इसमें उन्हें जॉब या बिजनेस का ऑप्शन दिया जाएगा कि वे भविष्य में क्या करना चाहेंगे।
इसमें यदि वे जॉब चुनते हैं, तो उसमें भी उनसे दोनों गवर्नमेंट या प्राइवेट सेक्टर (Online College Admission) चुनने का विक्लप दिया जाएगा। इसके अलावा छात्र को एक विकल्प में अपना फील्ड ऑफ इंट्रेस्ट भी बताना होगा।
क्या है इसके पीछे का कारण?
इसके पीछे का कारण है कि स्टूडेंट्स अभी से भविष्य को लेकर प्लानिंग कर सकें। साथ ही वोकेशनल और इलेक्टिव सब्जेक्ट चुनने में संस्थान भी उनकी मदद कर सकें।
इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
ई मेल आईडी (E-mail ID)
10 वीं-12 वीं की मूल या ऑनलाइन मार्कशीट (10th-12th marksheet)
अपार आईडी (APAAR ID)
समग्र आईडी (Samagra ID)
मूल निवासी प्रमाण पत्र
आधार नंबर (Aadhaar no.)
मोबाइल नंबर (Mobile no.)
एबीसी (ABC) रजिस्ट्रेशन (अकाउंट बैंक ऑफ क्रेडिट)
मूल निवासी प्रमाण पत्र अनिवार्य
बता दें कि इस बार एडमिशन के लिए तीन नए डॉक्यूमेंट्स जोड़े गए हैं। इसमें अपार आईडी, एबीसी और मूल निवासी प्रमाण पत्र पहले से शामिल था। मूल निवासी प्रमाण पत्र पहले ऑप्शनल था, लेकिन अब अनिवार्य कर दिया गया है।
ये जानकारी देना होगा जरूरी
इस बार एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन के समय छात्रों को अपना विधानसभा क्षेत्र भी बताना होगा।
इस बार की खास बात यह है कि छात्रों को रजिस्ट्रेशन के दौरान एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर जाना होगा।
20 मई तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इंदौर में पहली काउंसलिंग में छात्रों को 20 मई तक रजिस्ट्रेशन का समय दिया गया है। दरअसल, अभी एमपी बोर्ड का रिजल्ट आ चुका है, लेकिन सीबीएससी बोर्ड का रिजल्ट आना बाकी है।
ये भी पढ़ें: Indore Mandi Bhav: सोने-चांदी के रेट में भारी गिरावट, मसूर-मूंग भी घटी; जानें इंदौर मंडी का पूरा भाव