हाइलाइट्स
-
कोरबा सीट से नेताप्रतिपक्ष की पत्नी कांग्रेस से प्रत्याशी
-
कोरबा लोकसभा सीट पर महंत की प्रतिष्ठा का चुनाव
-
मौजूदा सांसद ज्योत्सना, बीजेपी से सरोज का बड़ा नाम
Priyanka Gandhi Visit CG: तीसरे चरण के मतदान के लिए कोरबा लोकसभा सीट सबसे हाईप्रोफाइल सीट मानी जा रही है। जहां कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। वहीं बीजेपी इस सीट पर कब्जा करना चाहती है।
इसके चलते दोनों ही दलों के केंद्रीय नेताओं का लगातार इस सीट पर दौरा और जनसभा हो रही है।
एक दिन पहले 1 मई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Visit CG) कोरबा के चिरमिरी में आमसभा को संबोधित किया। प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
Priyanka Gandhi LIVE: प्रियंका गांधी चिरमिरी में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में कर रही संबोधन | @priyankagandhi#PriyankaGandhi #live #chirmri #LokSabhaElections2024 #Election2024 #Congress #LatestNews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/j1BKx39gYp
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 2, 2024
वहीं उन्होंने कांग्रेस के न्याय पत्र में सभी वर्गों के लिए किए जाने वाले कामों के बारे में बताया। वहीं उन्होंने कोविडशील्ड वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि जब आपने वैक्सीन लगवाई थी तो प्रधानमंत्री मोदी जी के फोटो वाला वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मिलता था। इन्होंने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से चंदा लिया है और अब उस कंपनी का मामला उजागर हुआ है।
मामला उजागर होने के बाद वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट से मोदी जी का फोटो हटा दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि मोदी जी के द्वारा खाली रखे गए 30 लाख खाली पदों को भरेंगे।
02.20PM
कहीं झूठ बोला हो तो माफ करना
प्रियंका ने अपने भाषण को समाप्त करने से पहले कहा कि कांग्रेस के न्याय पत्र को ध्यान रखें। वहीं उन्होंने आगे कहा कि मैंने जो बोला है, उसका ध्यान रखें। कहीं आपको लगे मैंने झूठ बोला है, कहीं मुझसे कोई गलती हुई है तो मुझे माफ कर देना।
02.18PM
मोदी जी ने खाली रखे 30 लाख पद भरेंगे
सबको न्याय, सबकी भागीदारी, सबका कल्याण और सबकी प्रगति का संकल्प लेकर आ रही है कांग्रेस।
LIVE: न्याय संकल्प सभा, कोरबा छत्तीसगढ़। https://t.co/GwLESNerHV
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 2, 2024
प्रियंका ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हमारा फोकस युवाओं को रोजगार देना प्रमुख काम रहेगा। हम मोदी जी के द्वारा रखी गई 30 लाख खाली पदों को भरेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए एप्रेंटिसशिप कराएंगे और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।
02.15PM
हम कोयला आधारित उद्योग खुलवाएंगे: प्रियंका
प्रियंका ने कहा कि मेरे पिताजी सुबह 4.30 बजे तक काम करते थे। कभी-कभी तो देखती थी कि देर रात को आए और सुबह 6 बजे फिर निकल गए। उन्होंने कहा कि सिर्फ मेरे पिता नहीं इस देश की जिसको भी चिंता थी, जिनकी नीयत साफ थी उन्होंने भी देश के विकास के लिए काम किया है। इस मिट्टी में सबका पसीना है, सबका खून है। इसलिए चुनाव के समय अपने वोट की गंभीरता को समझें। यहां हमने कोरबा के लिए भी कुछ चीजें सोची हैं। कोरबा के लिए उन्होंने वादा किया कि कोरबा में सर्वे कराकर कोयला आधारित उद्योग खुलवाएंगे, ताकि स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिले।
02.10PM
आप आंकलन करें पिछले 10 सालों में क्या मिला
प्रियंका ने कहा कि ये आप देखिए कि पिछले 10 सालों में आपको क्या मिला, क्या रोजगार मिला, क्या आपके इलाके में स्कूल आए हैं या नहीं, अच्छी शिक्षा मिल रही है या नहीं? बघेल जी ने स्वामी आत्मानंद स्कूल बनवाए, उसमें फ्री शिक्षा मिल रही थी, अब पैसे देने पड़ रहे हैं। मोदी जी कहते हैं कि संविधान को बदल डालेंगे। अब खुद तो सामने नहीं कहते हैं, लेकिन इनके जो नेता चुनाव लड़ रहे हैं, वो कहते हैं। जब ये बात समुदाय में फैली तो इनको लगा कि हम संकट में आ जाएंगे। जनता को यह बात समझ में नहीं आ रही है। अब मोदी जी कह रहे हैं कि ऐसी कोई बात नहीं है।
02.05PM
कोविड वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री की फोटो गायब हो गई: प्रियंका
प्रियंका ने कोविड के दौरान लगाई जाने वाली वैक्सीन के बाद एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। इस सर्टिफिकेट में पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो आया करती थी, लेकिन जब इन लोगों ने बीजेपी ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से चंदा लिया, उसका मामला उजागर हुआ तो मोदी जी की फोटो अब हटा दी गई है। अब आप टीका लगवाओगे तो मोदी जी की फोटो नहीं मिलेगी।
02.00PM
ये पांच किलो राशन देकर अपने पर निर्भर बनाना चाहते हैं, आपके बच्चों को रोजगार चाहिए या राशन ?
प्रधानमंत्री के पास उसके लिए 5 मिनट नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि जब आपको कुछ देने की बात करते हैं तो 5 किलो राशन देने को कहते हैं। नार्थ ईस्ट में कहते हैं 1200 रुपए देंगे। इससे क्या होगा? क्या आपका बच्चा भविष्य बना पाएगा। अगर मैं बोलूं कि ये लो 5 किलो राशन, और ये लो रोजगार तो क्या लोगे? रोजगार आपको आत्मसम्मान देगा, आपको चलने का रास्ता दिखाएगा, जबकि ये 5 किलो राशन देकर आपको अपने पर निर्भर बनाना चाहते हैं। इनको बोलो कि रोजगार दें। मोदी जी सामने आते हैं तो पूछो इनसे कि 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया? इन्होंने क्या किया? आपसे रोजगार छीना, आपकी जमीन छीनी, आपका खाना छीना। जागरूक बन जाओ, नहीं तो आपका ही नहीं, बल्कि पूरे देश का भविष्य संकट में आएगा।
01.55PM
मोदी जी नहीं सुन रहे
प्रियंका ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में बीजेपी की सरकार है, वहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। जो जहां-जहां अत्याचार कर रहा है, उसे बचा रहे हैं। जो मैडल लाईं, ओलंपिक जाती हैं, वे गांव-गांव से आती हैं। जब मेडल लाईं, तो चाय पिलाई। जब वही महिलाएं सड़क पर उतरीं और कहा कि आपके एक नेता ने अत्याचार किया है, हमें बचाओ तो मोदी जी ने नहीं सुनी। उसने मुझसे कहा कि मैं अगर मैडल लाऊंगी तो मोदी जी मेरी बात सुनेंगे। अब वो इतनी मायूस थी कि देश और सरकार उसकी बात नहीं सुन रहे हैं।
01.50PM
शहरों में देंगे 100 दिन के रोजगार की गारंटी
प्रियंका ने कहा मोदी जी गरीबों की सबसे बड़ी इस्कीम मनरेगा को बंद करना चाहते थे, जब उन्हें लगा कि इसे बंद कर दिया तो नुकसान होगा, तो चलने दिया, लेकिन इसे धीमा कर दिया गया। हम ऐसे ही शहरों में 100 दिन के रोजगार की गारंटी देंगे ताकि आपको रोजगार मिल सकें। वन अधिनियम कानून लागू करेंगे, ये एक स्पेशल कानून होगा। पेशा कानून बनेगा, आदिवासियों की आबादी ज्यादा है, उसे अनुसूचित क्षेत्र घोषित किया जाएगा। एमएसपी मिलेगी।
01.45PM
आपके हसदेव आंदोलन का क्या हुआ ?
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े आंदोलन हसदेव जंगल स्थल के आंदोलन स्थल का प्रियंका ने जिक्र किया। उन्होंने कहा हसदेव जंगल स्थल का क्या हुआ, आग लगा दी गई। हमारा देश आंदोलन करके बना है। हमें अहिंसा से आजादी मिली है, क्योंकि उसमें हिंसा नहीं थी। हमारे देश का आधार ही आंदोलन है, आज क्या हो रहा है? उन्होंने कहा कि आपके जंगल काटे जा रहे हैं और जमीन उद्योपतियों को दी जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि हमने जो न्यायपत्र में आपके लिए लिखा है, उसे ध्यान से सुनना चाहिए। आपकी जांच से इलाज तक जो सुविधाएं हैं, आपके मिलेगी, 25 लाख तक का इलाज मिलेगा।
01.40PM
इन्होंने कोई काम नहीं किया, इसलिए धर्म के नाम पर वोट मांग रहे
प्रियंका ने कहा कांग्रेस पार्टी के घोषणा-पत्र का नाम न्यायपत्र दिया है। न्याय पत्र इसलिए क्योंकि आपके साथ जो अन्याय हो रहा है, उसके साथ हम न्याय कर सकें। मोदी जी की सरकार में गरीबों के साथ अन्याय हुआ, खरबपतियों और उद्योगपतियों के साथ नहीं हुआ। वहीं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में धर्म की चर्चा हो रही है, जाति की बात हो रही है, काम की बात नहीं हो रही है। इससे वोट बंट जाएगा। जो पहले जवाबदेही होती थी, इंदिरा जी, राजीव जी अपने संसदीय क्षेत्र में जाते थे, तो लोग डांट देते थे। कहते थे बैठो चाय पिओ, लेकिन वोट तभी मिलेगा जब सड़क बनेगी। प्रधानमंत्री को भी डांट देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। नेता को अब इसकी परवाह नहीं है, उसे पता है कि वोट तो उसे मिलना है, उसे बस धर्म का नाम लेना है। लेकिन अब आपको इन सबको समझना होगा। जागरूकता तभी आएगी जब आप संविधान को समझेंगे।
01.30PM
बीजेपी में जाते ही सारे भ्रष्ट नेता दूध के धुले हो जाते हैं
प्रियंका ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा बड़े-बड़े भ्रष्ट नेताओं को बीजेपी ने अपनी पार्टी में डाल रखा है। जो दूसरी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता थे, पहले उन पर दबाव डाला, जांच शुरू की। जब उनकी पार्टी में आ गए तो वह दूध के धुले हो गए। सब केस बंद हो गए। कांग्रेस पार्टी में हमारा प्रयास होता है कि हम जिन्हें आगे बढ़ाएं, वो जनता के लिए काम करके दिखाए, क्या वो समझ रहा है कि जनता ही सर्वोपरि है?
01.20PM
जंगल, जमीन और प्रकृति से प्यार करते हैं आदिवासी
प्रियंका गांधी ने भगवान जगन्नाथ जी, मां महामाया, छत्तीसगढ़ी महतारी के जयकारे के साथ सभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा मेरी दादी हमेशा कहा करती थी कि आदिवासी अपने जंगल, जमीन, जानवर, प्रकृति को प्यार करते हैं और उसी के लिए जीते हैं। इंदिरा जी, जब भी आदिवासी इलाकों में जाती थीं, वहां से मिली चीजों-उपहारों को अपने घर में संभाल कर रखती थीं। आज भी उनके घर में आदिवासियों के द्वारा दिए गए उपहार सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि ये धरती वीरों की हैं।
कोरबा के चिरमिरी में प्रचार करेंगी प्रियंका गांधी, दोपहर 12:30 बजे चुनावी सभा को करेंगी संबोधित | @priyankagandhi#PriyankaGandhi #korba #chirmri #ElectionCampaign #LokSabhaElections2024 #Election2024 #LatestNews #BansalNewsMPCG pic.twitter.com/dzuaVwM2Rf
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 2, 2024
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जानकारी दी है कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Visit CG) आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी। वे कोरबा के चिरमिरी में प्रचार करेंगी।
चिरमिरी में दोपहर 12:30 बजे डोमनहिल फुटबॉल ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी प्रियंका। बता दें कि कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत है, जिनके पक्ष में वोट करने की अपील प्रियंका करेंगी।
बता दें कि यहां पर कांग्रेस की और कांग्रेस प्रत्याशी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
प्रियंका का छत्तीसगढ़ में दूसरा दौरा
बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Visit CG) गुरुवार 2 मई को कोरबा लोकसभा सीट पर जनसभा करेंगी।
प्रियंका का यह दूसरा दौरा है, इससे पहले दूसरे चरण के प्रचार के लिए प्रियंका ने राजनांदगांव और कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित किया था, इसके बाद उनकी मांग कोरबा सीट पर की गई, जहां आज सभा आयोजित की गई है।
दो सीट कांग्रेस के पास
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को प्रदेश की कुल 11 सीटों में से केवल 2 सीट बस्तर और कोरबा (Priyanka Gandhi Visit CG) पर ही जीत मिली थी। बाकी 9 सीटों पर बीजेपी ने का कब्जा है।
कांग्रेस ने फिर से मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत पर भरोसा जताया है। जबकि बीजेपी से पार्टी की दिग्गज नेत्री सरोज पांडेय को चुनावी मैदान उतारा है। इसलिए यह सीट बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
यह सीट छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में झुलसाने वाली गर्मी, तेज धूप और गर्म हवाओं से लोग बेहाल
नेता प्रतिपक्ष की प्रतिष्ठा का चुनाव
बताया जा रहा है कि कोरबा लोकसभा सीट (Korba Lok Sabha Seat) का चुनाव नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के प्रतिष्ठा का चुनाव है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीट से ज्योत्सना महंत उनकी पत्नी चुनावी मैदान में हैं।
विधानसभा परिणाम को देखते हुए राजनीतिक जानकार इस सीट पर काटें की टक्कर मान रहे हैं। इसके चलते यहां पर वीआईपी मूवमेंट के साथ ही चुनावी सभा भी लगातार हो रही है।