राजधानी भोपाल के एक हाई प्रोफाइल स्कूल में रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है… राजधानी के बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल में 8 साल की मासूम से रेप की वारदात हुई है.. हॉस्टल वार्डन और ओनर पर दुष्कर्म के आरोप है… पीड़ित मासूम की मां का कहना है कि घटना के बाद बच्ची को धमकाया गया। बच्ची की मां ने मिसरोद थाने पहुंच कर FIR दर्ज करवाई है… मासूम की मां ने बताया कि उनकी 8 साल की बेटी शहर के ज्ञानगंगा बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। उनकी बच्ची ने फोन पर रोते-रोते हुए पेट में दर्द की बात कही… बच्ची की बात सुन परेशान मां हॉस्टल पहुंची और बच्ची से मिली, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ…
MP के शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, 15 मई तक नहीं मिलेगी छुट्टी, बोर्ड परीक्षा को लेकर एस्मा लागू
एमपी बोर्ड परीक्षा को लेकर सरकार ने अहम फैसला लिया है. राज्य सरकार ने 15 मई तक एस्मा लागू कर...