हाइलाइट्स
-
पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने फ्री स्पीच पर ताला लगाया।
-
जब तक जिंदा हूं नहीं दूंगा आरक्षण- पीएम मोदी
-
कांग्रेस का संविधान से कोई लेना देना नहीं है।
PM Modi On Reservation: धर्म के आधार पर आरक्षण मुद्दा अब गरमाता जा रहा है। इसपर सियासी बयानबाजी जमकर हो रही है। वहीं गुवाहटी से पीसी के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने इस बात को उठाया था। उन्होंने कहा था कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां-वहां धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश हो रही हैं।
पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना
चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi On Reservation) कई बार इस मुद्दे को उठा चुके हैं। पीएम ने मंचों से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे संविधान के नाम पर देश को मुर्ख बनाने निकले हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि देश का पहला संविधान संशोधन उनकी दादी के पिता जी, देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया था और वो सब फ्री स्पीच पर ताला लगाने वाला था।
उसके बाद उन्होंने मीडिया पर प्रतिबंध लगाने वाला सुधार करने की कोशिश की थी। संविधान के प्रति ये कांग्रेस की भावना है।
#WATCH | Telangana: Addressing a public rally in Zahirabad, PM Narendra Modi says, "They are trying to fool the country in the name of the Constitution. The first constitutional amendment was made by the first Prime Minister which was to curtail free speech. They once again tried… pic.twitter.com/GUNVdDhev5
— ANI (@ANI) April 30, 2024
धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi On Reservation) ने तेलंगाना के जहीराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने कहा कि वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी समेत अन्य वंचित समूहों को मिलने वाले आरक्षण को धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं देने दूंगा।
जब तक जिंदा हूं नहीं दूंगा आरक्षण- पीएम मोदी
पीएम मोदी (PM Modi On Reservation) ने इसी चुनावी रैली में आगे कहा कि कांग्रेस का संविधान से कोई लेना देना नहीं है।
पीएम ने आगे कहा की एक शाही परिवार के लिए सत्ता उनके पास रहे तो सब कुछ ठीक चल रहा और सत्ता चली जाए तो सब कुछ निकम्मा।
#WATCH | Telangana: Addressing a public rally in Zahirabad, PM Narendra Modi says, "They are trying to fool the country in the name of the Constitution. The first constitutional amendment was made by the first Prime Minister which was to curtail free speech. They once again tried… pic.twitter.com/GUNVdDhev5
— ANI (@ANI) April 30, 2024
उन्होंने ये भी कहा कि ये लोग संसद चलने नहीं देना चाहते हैं। ये वहीं लोग हैं जो चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हैं।
इसी सभी में पीएम मोदी (PM Modi On Reservation) ने आगे कहा कि ये लोग वोट बैंक के लिए संविधान को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के चट्टे-बट्टे सुन ले, उनकी पूरी जमात सुन लें, जब तक मोदी जिंदा है, मैं दलितों का, आदिवासियों का एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं देने दूंगा।
ये भी पढ़ें- Delhi School Bomb threat: दिल्ली के द्वारका DPS समेत 5 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, स्कूलों को करवाया बंद
ये भी पढ़ें- Mahtari Vandan Yojana: बस कुछ ही देर में महिलाओं के बैंक खाते में आ जाएगी राशि, 70 लाख महिलाएं होंगी लाभान्वित