हाइलाइट्स
-
मनाेज सोनी 140 करोड़ की अवैध वसूली में हैं आरोपी
-
घोटाले में अफसरों से लेकर मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल
-
विधानसभा में भी उठ चुका है मुद्दा, जमकर हंगामा हुआ था
Custom Milling Scam: छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग स्कैम में ED ने मार्क फेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। बताते हैं पूर्व एमडी मनोज सोनी EOW दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचे थे, जहां से ED के अफसरों ने उन्हें गिरफ्तार कर सब जोनल ऑफिस ले आए।
140 करोड़ की अवैध वसूली का मामला
ED का आरोप है कि राज्य में 140 करोड़ रुपए की अवैध वसूली (Custom Milling Scam) की गई। इसमें अफसरों से लेकर मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी तक शामिल हैं।
पूर्व एमडी चला रहा था खेल
कारोबारियों के अनुसार, मनोज सोनी और उनके सहयोगियों का खेल दो साल से चल रहा (Custom Milling Scam) था।
इसके लिए पूरी टीम बनाई गई थी। टीम में मॉर्कफेड के अफसर और छत्तीसगढ़ स्टेट इन मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल थे।
आरोप है कि कस्टम मिलिंग, डीओ काटने, मोटा धान को पतला, पतले धान को मोटा करने, एफसीआई को नान में कंवर्ट करने का पैसा लिया जाता था।
इस तरह की गई अवैध वसूली
ED की जांच में यह पाया गया कि, तत्कालीन डिस्ट्रिक्ट मार्केटिंग ऑफिसर प्रीतिका पूजा केरकेट्टा को मनोज सोनी ने दहन चंद्राकर के माध्यम से निर्देश दिया था।
इसमें कहा गया था कि उन्हीं राइस मिलर्स के बिल का भुगतान किया जाना है, जिन्होंने वसूली की राशि रोशन चंद्राकर को दे दी है।
किन राइस मिलर्स को भुगतान किया जाना है, इसकी जानकारी संबंधित जिले के राइस मिलर्स एसोसिएशन के जरिए प्राप्त होती थी। रोशन चंद्राकर जिन मिलर्स की जानकारी प्रीतिका को देते थे, उनका भुगतान करके शेष मिलर्स की राशि रोक (Custom Milling Scam) दी जाती थी।
ED की टीम ने अक्टूबर 2023 में की थी छापेमारी
20 अक्टूबर 2023 को ED ने छापा मारा था। ED ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा कि, 20-21 अक्टूबर को मार्कफेड के पूर्व MD, छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स संगठन के कोषाध्यक्ष और कुछ सदस्यों, राइस मिलर्स और कस्टम मिलिंग से जुड़े लोगों के घर पर जांच की गई।
चावल घोटाले से जुड़ी इस जांच में कई संदिग्ध दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और 1 करोड़ 6 लाख कैश मिला। ED ने इनकम टैक्स की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की।
इस जांच के बाद ED की स्थानीय टीम ने प्रतिवेदन दिया और उसके बाद एफआईआर हुई।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: बिलासपुर में PM Modi और Amit Shah की फोटो को एडिट कर बनाया भगवान, बीच में लगाई महिला की आपत्तिजनक फोटो
बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने विधानसभा में उठाया था मामला
6 मार्च 2023 को विधानसभा में बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कस्टम मिलिंग में प्रति टन 20 रुपए वसूली का आरोप लगाया था।
उन्होंने कहा था कि जो मिलर्स वसूली (Custom Milling Scam) देते हैं, उनको ही भुगतान होता है। इसके बाद तत्कालीन मंत्री मोहम्मद अकबर ने सबूत मांगा था और सदन में जमकर हंगामा हुआ था।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: NCP नेता जग्गी हत्याकांड मामले में आया नया मोड़, आरोपी याहया ढेबर ने किया सरेंडर
फोर्टिफाइड राइस के भुगतान पर भी वसूली का आरोप
राइस मिलर्स ने फोर्टिफाइड राइस का भुगतान करने पर पैसे मांगने का आरोप लगाया था। उनके अनुसार, केंद्र सरकार ने PDS के जरिए गरीबों को दिए जाने वाले अनाज
की पौष्टिकता बढ़ाने के लिए फोर्टिफाइड राइस की मात्रा बढ़ाने का आदेश दिया था।
सरकार के आदेश के मुताबिक, FCI और नागरिक आपूर्ति निगम में जमा होने वाले चावल में एक प्रतिशत फोर्टिफाइड राइस कर्नेल होना चाहिए।
99 किलो सामान्य चावल का पैमाना तय किया गया था। आरोप है कि इसमें कमीशनखोरी और घूसखोरी का खेल (Custom Milling Scam) जमकर चला।