Dhirendra Krishna Shashtri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री हमेशा अपनी बेवाक वक्तव्य शैली से चर्चाओं में रहते हैं।
यही कारण है कि जहां भी वे कथा करते हैं वहीं उनके बयानों को लेकर विरोध के सुर सुनाई देते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जो मांग उठाई है।
वह हिन्दु धर्म के अनुसार संस्कृति के अनुसार सही भी है। इन दिनों इंदौर में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही थी।
जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कैबिनट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से कहा कि गुरु होने के नाते आज्ञा दे रहे हैं, कि इंदौर में नाइट कल्चर को बंद करें।
इंदौर का नाइट कल्चर
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कैलाश विजयवर्गीय से कहा कि एक बात और इंदौर की बोल देना चाहिए। इंदौर में एक नाइट कल्चर चल गया है।
नाइट कल्चर के नाम पर गंदगी बढ़ने लगी है और क्राइम बढ़ेंगे। हम अपने प्रिय कैलाश विजयवर्गीय से कहेंगे कि शासन प्रशासन को आदेश देकर यह नाइट कल्चर बंद करवाया जाए, क्योंकि यहां के हिंदुत्ववादी लोग परेशान हैं।
सनातन को मानने वाले परेशान हैं। इंदौर आपका है, इंदौर पितरेश्वर हनुमान जी का है।
आप हमारे हैं। इन लोगों की भावनाएं थी। गुरुजी इस बात को बोल दें। गुरु होने के नाते आज्ञा दे रहे हैं। आप नाइट कल्चर बंद करवा दो।
इंदौर में चल रही कथा
इस समय इंदौर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा 28 अप्रैल से 4 मई तक कनकेश्वरी गरबा परिसर पर आयोजित की जा रही है।
इसी कथा के मंच से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंप्रं के कैबिनट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरु होने के नाते आज्ञा दी है कि इंदौर में तेजी से बढ़ रहे नाइट कल्चर को बंद कर देना चाहिए।