हाइलाइट्स
-
राजस्थान में पकड़ाई भोपाल की लुटेरी दुल्हन
-
लुटेरी दुल्हन ने झालावाड़ में की तीसरी शादी
-
झालावाड़ से न भाग पाने पर मां ने कराई FIR
-
पुलिस की छानवीन के बाद सामने आया गिरोह का सच
Luteri Dulhan: देशभर में इन दिनों कुंवारे लड़कों को शादी के नाम पर लूटने वाली गैंग बहुत चर्चा में बनी हुई है। इस गैंग में लड़कियां शादी कर लड़के के घर का कीमती सामान लूटकर चली जाती हैं।
इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां एक लुटेरी दुल्हन झालावाड़, हरदा और भोपाल में तीन युवकों से शादी रचा चुकी है। भोपाल में इस गैंग की ये लुटेरी दुल्हन समेत इस गिरोह के अन्य लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
कैसी हुई गिरफ्तारी?
सरिता महाजन नाम की महिला को पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ से दस्तयाब किया है। दरअसल, उसकी मां ललिता मानेकर ने भोपाल के जहांगीराबाद थाने में बेटी की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई थी। ललिता ने पुलिस को बताया था कि उसकी बेटी को लाखों रुपए में झालाबाड़ में बेच दिया है।
सरिता ने की 3 शादियां
लुटेरी दुल्हन ने तीन शादियां की, जिसमें उसने कुंवारे युवकों को शादी के जाल में फंसाया। सरिता कुंवारे लड़कों से शादी कर उनके साथ कुछ दिन रहती थी, फिर मौका देखकर वहां से रुपए और जेवरात लेकर भाग जाती थी। झालावाड़ में भी उसने युवक से नोटरी के माध्यम से शादी की थी। लेकिन, इस बार सरिता वहां से भाग नहीं पाई, तो उसकी मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
दो बेटियों की मां है लुटेरी दुल्हन
बता दें कि आरोपी सरिता जब तीसरी शादी के बाद वहां से भाग नहीं पा रही थी। तब उसकी मां ने पुलिस को कई बार अलग-अलग जानकारी दी। पहले 13 अप्रैल को पुलिस को सूचना दी थी कि वो अपनी 5 और 7 साल की बेटी को कहीं छोड़कर चली गई।
ललिता ने पुलिस को दिए अलग-अलग बयान
ललिता ने 17 अप्रैल को पुलिस को बताया कि सरिता को किडनैप कर लिया गया है। उसके बाद ललिता ने 24 अप्रैल को बताया कि बेटी को झालावाड़ में बेच दिया गया है। इस दौरान पुलिस को ललिता और सरिता पर शक हुआ और पुलिस ने छानवीन करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने सरिता के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की, जो कि झालावाड़ के एक गांव में मिली। उसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान ये खुलासा हुआ कि ललिता की मर्जी से ही सरिता की तीसरी शादी सोनू शर्मा से हुई है।
मां ने जानबूझकर कराई बेटी के खिलाई रिपोर्ट दर्ज
इस गिरोह ने सोनू से डेढ़ लाख रुपए लेकर सरिता से शादी कराई थी। जिसमें से 24 हजार रुपए ललिता को मिले थे। ललिता को कम पैसे मिले थे, जिस वजह से उसने सरिता की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोनू की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
इस गैंग में और लोग थे शामिल
इसमें ललिता और सरिता के अलावा दो और लोग शामिल थे। दरअसल, लुटेरी दुल्हन गैंग की महिला और पुरुष कुंवारे लड़कों की तलाश करने के बाद लड़की के रिश्तेदार बनकर संबंधित परिवार से मिलते थे।
राजस्थान के झालावाड़ में सरिता महाजन की जिस युवक से शादी कराई थी, उसके परिवार से सुनीता ठाकुर ने लड़की की मौसी अनीता के रूप में परिचय दिया थी। साथ ही सोहेल नाम के युवक ने भाई राकेश का किरदार निभाया था।
ये भी पढ़ें: MP में अब खूब सता रही गर्मी: तापमान 43 डिग्री के पार, सबसे गर्म दतिया