हाइलाइट्स
-
इंदौर मार्केट में आज के भाव
-
सोना 400 रुपए हुआ कम
-
दाल में 100 रुपए की तेजी
Indore Mandi Bhav: इंदौर मार्केट में एक बार फिर सोने के भाव में गिरावट आई है, आपको बता दें कि सोना 400 रुपए तक कम हुआ है। वहीं चना दाल-मूंग दाल में 100 रुपए की तेजी आई है।
बीते दिन सोमवार को इंदौर मार्केट में सोना केडबरी नकद में 400 रुपए घटकर 72250 रुपए प्रति दस ग्राम (तोला) बिका। वहीं चांदी चौरसा नकद मे 100 रुपए सुधर कर 80200 रुपए प्रति किलो (Indore Mandi Bhav) बोली गई।
बात करें चने की तो MSP के ऊपर भाव होने के बावजूद किसान चने को धीरे-धीरे बेच रहे हैं। देश में अधिकतर मिलर्स जरूरत के हिसाब से ही स्टॉक कर रहे हैं।
वहीं दक्षिण भारत की मिलों में चना स्टॉक सबसे कम बताया जा रहा है। चना फंडामेंटल मजबूत बना हुआ है।
व्यापारियों के मुताबिक, चना आने वाले दिनों में 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। जानें इंदौर के बाजार भाव…
इंदौर मंडी भाव: सोना 400 रुपए और कम हुआ, चना दाल-मूंग दाल में 100 रुपए की तेजी, जानें बाजार भाव#indore #market #gold #rate #goldprice #MPNews #MadhyaPradesh #HindiNews #BansalNewsMPCG pic.twitter.com/Wcp0T8ZKdw
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 30, 2024
सोना-चांदी भाव
सोना: सोना केडबरी 72350 सोना रवा 72250 रुपए प्रति (तोला) दस ग्राम।
चांदी: चांदी पाट 80400 चांदी टंच 80300 रुपए प्रति किलो चांदी सिक्का 800 रुपए नग के भाव रहे।
ये खबर भी पढ़ें: 30 April History: आज ही के दिन हिटलर ने कहा था दुनिया को अलविदा, जानिए Aaj Ka Itihaas
अनाज मंडी
चना: चना कांटा 100 रुपए बढ़कर 6500-6550 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया।
मूंग दाल: मूंग दाल में कारोबार बेहद कमजोर होने की वजह से भाव में नरमी रही। इसके साथ ही मूंग दाल और मोगर में 100 रुपए टूट गए।
चना दाल: चना दाल के दामों में लगभग 100 रुपए की तेजी देखी गई।
डॉलर चना: कंटेनर में डॉलर चना बढ़कर 40/42 12100, 42/44 11800, 44/46 11500, 58/60 9900, 60/62 9800, 62/64 9700 रुपए प्रति क्विंटल बिका।
दलहन: चना कांटा 6500-6550, डंकी चना 5600-5800, मसूर 6000-6050, विशाल 6350-6400, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11500-11700, मूंग 8500-8700, एवरेज 7000-8000, उड़द बेस्ट 8800-9200, कर्नाटक 11600-11800, निमाड़ी तुवर 9800-11200, मीडियम 7000-8000, हलका उड़द 3000-5000 भाव रहे।
गेहूं: गेहूं मिल क्वालिटी 2400-2500, मालवराज गेहूं 2450-2550, मिल एवरेज 2450-2550, बेस्ट 2550 2600 रुपए क्विंटल के भाव रहे।
दालों के दाम: चना दाल 8100-8200, मीडियम 8300-8400, बेस्ट 8500-8600, मसूर दाल 7100-7200, बेस्ट 7300-7400, बेस्ट 16000-16100, ए. बेस्ट 16900- 17000, व्हाइटरोज तुवर दाल नई 17100, उड़द दाल 14300-11500, बेस्ट 11600-11700, मूंग दाल 10200-10300, बेस्ट 10400-10500, मूंग मोगर 11200-11300, बेस्ट 11400-11500, तुवर दाल 14000-14100, मीडियम 15000-151300, उड़द मोगर 11900-12000, बेस्ट 12100-12200 रु. प्रति क्विंटल के भाव रहे।
चावल के दाम: बासमती (921) 11500-12500, बासमती दुबार पोनिया 8500-9500, तिबार 10000-11000, बासमती सेला 7000-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, मिनी दुबार 7500-8500, मोगरा 4500-7000, परमल 3200-3400, हंसा सफेद 2800-3000, हंसा सेला 3400-3600, पोहा 4300-4700 रु. क्विंटल के भाव बताए गए।
ये खबर भी पढ़ें: CG Visit Mallikarjun Kharge: Janjgir-Champa सीट पर 20 साल से बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस अध्यक्ष एससी समुदाय को साधेंगे