हाइलाइट्स
-
धार भोजशाला में अब 4 जुलाई तक होगा सर्वे
-
ASI को कोर्ट ने दिया 8 हफ्ते का अतिरिक्त समय
-
मुस्लिम पक्ष की आपत्ति की याचिका की खारिज
Dhar Bhojshala: इंदौर हाई कोर्ट ने भोजशाला के सर्वे के लिए 8 सप्ताह का अतिरिक्त समय दे दिया है. कोर्ट ने ASI की याचिका मंजूर कर समय 8 सप्ताह बढ़ा दिया. अब ASI 4 जुलाई तक सर्वे पूरा करके हाईकोर्ट के सामने रिपोर्ट पेश करेगी. वहीं मुस्लिम समुदाय ने कोर्ट में सर्वे की अवधि बढ़ाने वाली मांग को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
ASI ने दिया ये तर्क
एएसआई को आज रिपोर्ट पेश करना था. हालांकि ASI ने इसके पहले ही कोर्ट में 8 हफ्तों का समय देने के लिए आवेदन दिया था. आज हाईकोर्ट में इसी को लेकर सुनवाई हुई. कोर्ट में ASI ने बताया कि वर्तमान ढांचे को सुरक्षित रखते हुए सर्वे किया जा रहा है. यह अत्यंत धीमी प्रक्रिया है. सर्वे में जीपीआर मशीन इस्तेमाल की जाना है. इसके लिए नेशनल ज्योग्राफिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (NGRI) से संपर्क किया है. इसलिए उसे अतिरिक्त आठ सप्ताह दिए जाएं,
हाईकोर्ट ने 11 मार्च को दिया था सर्वे का आदेश
हाई कोर्ट ने 11 मार्च को आदेश में कहा था कि एएसआई भोजशाला (Dhar Bhojshala) के 50 मीटर के दायरे में वैज्ञानिक सर्वे करे. इसके लिए अत्याधुनिक मशीनों की आवश्यकता हो तो वह उन मशीनों की मदद ले. हाई कोर्ट ने एएसआई को सर्वे छह सप्ताह में पूरा करने के लिए कहा था. अब ASI सर्वे पूरा नहीं कर पाई और इसे पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय ले लिया.
यह भी पढ़ें: Dhar Bhojshala के सर्वे में शामिल होना चाहता था हिंदू याचिकाकर्ता, हाईकोर्ट ने ठुकराई मांग, दिया ये जवाब
22 मार्च से शुरू हुआ था सर्वे
कोर्ट के आदेश पर 22 मार्च से ASI ने सर्वे (Bhojshala ASI Survey) का काम शुरू किया था. ASI की टीम के 20 अधिकारी और 37 मजदूर 38 दिन से लगातार सर्वे कर रहे हैं. इस दौरान कई प्राचीन अवशेष भी मिले हैं. जिन्हें विभिन्न तकनीकों के माध्यम से जांचने के बाद ASI की टीम ने संरक्षित कर लिया है. हालांकि हिन्दू और मुस्लिम पक्षकारों ने इस दौरान सर्वे को लेकर कई दावे किए.