हाइलाइट्स
-
इंदौर में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका
-
पूर्व विधायक अश्विनी जोशी होंगे बीजेपी में शामिल
-
कुछ देर पहले अक्षय कांति बम ने ली थी सदस्यता
Lok Sabha Chunav 2024: इंदौर से कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम के कांग्रेस छोड़ने के बाद अब पार्टी को एक और बड़ा झटका लग सकता है।
खबर की मानें तो इंदौर-3 से विधायक रहे अश्विनी जोशी भी अब बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
कुछ देर पहले ही अश्विनी जोशी बीजेपी दफ्तर पहुंचे हैं और जल्द ही वो कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं।
BREAKING: इंदौर में बीजेपी दफ्तर पहुंचे पूर्व विधायक अश्विन जोशी, बीजेपी में शामिल होने के लगाए जा रहे कयास@DrMohanYadav51 @jitupatwari @OfficeOfKNath #mohanyadav #jitupatwari #kamalnath #ashwinjoshi #indorenews #Indore pic.twitter.com/JBoXOEYl0k
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 29, 2024
अक्षय कांति बम भी हो चुके हैं बीजेपी में शामिल
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के तीसरे फेज की वोटिंग से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
कुछ देर पहले इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) ने नामांकन वापस ले लेकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
अक्षय कांति, बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और (Lok Sabha Chunav 2024) नामांकन वापस लिया। इसके बाद उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली।
अक्षय कांति बम के बाद कांग्रेस के ये दिग्गज नेता होंगे BJP में शामिल: पार्टी दफ्तर पहुंचे कुछ ही देर में लेंगे सदस्यताhttps://t.co/NHQtzRI0LF#formermlaashwinjoshi #joinbjp #LokSabhaElections2024 #akshaykantibam #mpnews #MadhyaPradesh #hindinews #bansalnewsmpcg #latestnews pic.twitter.com/VpMiqRqzww
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 29, 2024
बता दें कि इंदौर से बीजेपी ने मौजूदा सांसद शंकर ललवानी को मौका दिया है, वहीं कांग्रेस ने अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) को मैदान में उतारा था।
अब अक्षय कांति बम के मैदान छोड़ने से यहां बीजेपी को वॉकओवर मिल गया है।
ये खबर भी पढ़ें:
Cheap Flight Ticket: हवाई यात्रा करना हो गया है आसान, सस्ता होगा फ्लाइट टिकट, DGCA का नया निर्देश
(खबर अपडेट हो रही है…)