Elon Musk: टेस्ला और ट्विटर सीईओ एलन मस्क बीते चीन के दौरे पर हैं. बता दें एलन मस्क बीते 28 अप्रैल को चीन के दौरे पर गए हैं. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एलन मस्क का दौरा उनके भारत के दौरे के टलने के बाद हो रहा है.
भारत में इस दौरे के टलने की वजह से कई मायने लगाए जा रहें. हालाँकि Elon Musk का कहना था कि वह tesla के काम की वजह से भारत नहीं आ पाएंगे. आपको बता दें एलन मस्क का दौरा टलने की जानकरी 20 अप्रैल को सामने आई थी.
भारत के दौरे पर एलन मस्क प्रधानमंत्री से मुलाकात कर भारत में टेस्ला की एंट्री पर चर्चा करने वाले थे. सवाल यह उठ रहा है कि अब एलन मस्क टेस्ला के सेटअप के लिए कब भारत आएंगे.
दौरा टलने पर एलन मस्क ने कही ये बात
Elon Musk's visit to India, originally scheduled for April 21 and 22, has been postponed.
He needs to attend Tesla's earnings call on April 23, which may be the reason for the delay.
一 CNBC TV18 pic.twitter.com/3FKXupMj0b
— DogeDesigner (@cb_doge) April 20, 2024
भारत दौरा टलने पर एलन मस्क ने कहा था, “दुर्भाग्य से बहुत बड़े टेस्ला दायित्वों की वजह से भारत यात्रा को टालना पड़ रहा है, लेकिन मैं इस साल के आखिर में वहां आने के लिए उत्साहित हूं.”
आपको बता दें एलन मस्क ने इस बात की जानकारी अपने एक्स पर एक पोस्ट के द्वारा दी थी.
क्या लोकसभा चुनावों पर पड़ेगा असर
Musk ने पिछले हफ्ते X पर कहा था कि भारत में इलेक्ट्रिक कारें होनी चाहिए जैसे कि हर दूसरे देश में हैं. भारत में Tesla Electric vehicle company (EV) उपलब्ध कराना जरूरी हो गया है.
Musk ऐसे समय भारत आ रहे हैं, जब यहां चुनाव (Loksabha Elections 2024) होने हैं. वहीं, इस समय अमेरिकी और चीनी बाजारों में EV की मांग धीमी हुई है. चीनी व्हीकल्स (vehicles) से भी Tesla को कॉम्पिटिशन मिल रहा है.
इतना ही नहीं संभावना जताई जा रही कि एलन मस्क के इस दौरे से लोकसभा चुनावों पर असर पड़ सकता है. क्योंकि भारत में EV का आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग में है. EV व्हीकल्स भारत में युवाओं का ध्यान खीचतें हैं.
कयास लगाए जा रहें कि टेस्ला के भारत में सेटअप में देरी होने की वजह से सरकार लोकसभा चुनाव में प्रभावित हो सकती है.
आखिर क्यों टला भारत का दौरा
जानकारी के मुताबिक भारत में टेस्ला के सेटअप और इन्वेस्टमेंट के संबंध में एलन मस्क भारत आने वाले थे. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स का दावा है कि मस्क भारत में फैक्ट्रीज सेटअप करने के लिए 2 से 3 अरब डॉलर के इन्वेस्टमेंट का ऐलान कर सकते थे.
ऐसा इसलिए क्योंकि भारत सरकार ने इम्पोर्ट टैक्स पर हाई चार्ज को कम करने के लिए नयी पॉलिसी की घोषणा की थी. लेकिन इस पॉलिसी में भी एक शर्त रखी गई थी. इस शर्त के अनुसार इस पॉलिसी का लाभ तब ही मिलेगा जब कंपनी स्थानीय स्तर पर निवेश करती है.
फिलहाल बताया जा रहा है कि मशहूर उद्योगपति एलन मस्क चीन के दौरे पर चीन में टेस्ला कारों के ऑटो ड्राइविंग मोड को सक्षम करने पर चर्चा करने गए है.
चीन में जल्द ही आएंगी सेल्फ-ड्राइविंग कार
एलन मस्क ने कथित तौर पर चीन में टेस्ला के सेल्फ-ड्राइविंग कार के लिए FSD सॉफ्टवेयर लॉन्च करने की मंजूरी लेने के लिए चीनी अधिकारियों से मुलाकात की है.
इसके अलावा, मस्क चीन में टेस्ला की गाड़ियों से इकट्ठा होने वाले डाटा को विदेश में भेजकर अपनी गाड़ियों को और बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं. इसकी मंजूरी के लिए भी वह अधिकारियों से बात कर रहे हैं.