हाइलाइट्स
-
बिजली कटौती हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और पुष्पा नगर में भी
-
भोपाल के 20 इलाकों में 5-6 घंटे गुल रहेगी बिजली
-
मेंटेनेंस कार्य के लिए सप्लाई बंद की जा रही
Power Cut in Bhopal: राजधानी भोपाल के 20 से अधिक इलाकों में सोमवार, 29 अप्रैल को 5 से 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी।
बताया जा रहा है इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का कार्य करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद (Power Cut in Bhopal) रखी जाएगी।
ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बिजली कटौती के दौरान परेशानी से बचा जा सके।
कई बड़े इलाकों में बंद रहेगी बिजली
सोमवार को जिन इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं (Power Cut in Bhopal) होगी,
उनमें एमराल्ड कॉलोनी, 80 फीट रोड, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पुष्पा नगर समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MP Nagar Nigam Fake Bill Scam:1800 करोड़ फर्जी बिल घोटाले में पुलिस एक्शन मोड में, यहां जानें क्या है पूरा मामला
शहर के किन क्षेत्रों में कब होगी कटौती (Power Cut in Bhopal)
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक एमराल्ड कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पुष्पा नगर, एलआईजी क्वार्टर, 80 फीट रोड, रेस्ट हाउस, कम्मू का बाग, महामाई का बाग,
शंकराचार्य नगर, धोबी घाट, गोंदरमऊ, भगत सिंह मल्टी, एमएलए रेस्ट हाउस, 40 क्वार्टर एवं आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई बंद (Power Cut in Bhopal) रहेगी।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंजारी ए सेक्टर, स्ट्रेलिंग ग्रीन व्यू-1, दीपक सोसायटी और आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।