हाइलाइट्स
-
सीएम मोहन यादव ने आयुष्मान योजना के लिए संकल्प पत्र भरवाए
-
70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को योजना में शामिल करेगी बीजेपी
-
अभी 2.4 लाख से कम आय वालों और आदिवासियों को मिलता है लाभ
Ayushman Bharat Yojana: बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में शामिल करने की घोषणा की है. अब बीजेपी ने Ayushman Bharat Yojana के विस्तार की तैयारी अभी से शुरू कर दी है.
रविवार 28 अप्रैल को सीएम मोहन यादव ने भोपाल में बुजुर्गों से आयुष्मान योजना के संकल्प पत्र भरवाए. ये फॉर्म भरवाने के बाद सीएम ने कहा- 70 साल से ज्यादा के नागरिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा. वे चाहे किसी भी जाति के हों, किसी भी आयु और आय वर्ग के बुजुर्ग हों.
बीजेपी के घोषणा पत्र में शामिल है वादा
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना (Ayushman Bharat Yojana) का लाभ देने का वादा किया है. सीएम डॉ मोहन यादव ने फार्म भरवाने के बाद कहा कि दुनिया में कोई ऐसा देश नहीं जिसने निशुल्क ये व्यवस्था की हो. दुनियां के सबसे धनी देश अमेरिका, इंग्लेंड, ऑस्ट्रेलिया इन देशों में भी आज ऐसी कोई योजना नहीं है जो वरिष्ठ नागरिकों का इतना ध्यान रखती हो.
कितनी भी हो इनकम मिलेगा लाभ
आयुष्मान योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के विस्तार के बाद अब इस योजना के दायरे में 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों को लाने की तैयारी सरकार कर रही है. बीजेपी के वादे के अनुसार अब कितनी भी इनकम क्यों न हो इस योजना का लाभ ले सकेंगे. 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्ग इसके दायरे में आएंगे. इसमें आय,जाति, समुदाय, वर्ग का कोई बंधन नहीं होगा.
अंतरिम बजट में इतना आवंटन
केंद्र सरकार जून में चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के बाद पूर्ण बजट पेश करेगी. जिसमें आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) के दायरे को बढ़ाने आधिकारिक ऐलान भी किया जा सकता है. इस साल लोकसभा चुनाव के चलते फरवरी में अंतरिम बजट पेश हुआ था. अंतरिम बजट में आयुष्मान भारत योजना के लिए 7,500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था. यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा आवंटन था. अब इसका दायरा और ज्यादा बढ़ जाएगा. बता दें अकेले मध्य प्रदेश में 40 लाख बुजुर्गों को इसका लाभ देने की तैयारी बीजेपी कर रही है.
अभी इन्हें मिलता है योजना का लाभ
आयुष्मान भारत योजना का लाभ वर्तमान में ऐसे लोगों को मिलता है जो ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे हैं.संगठित क्षेत्र में काम करने वाले, दिहाड़ी मजदूर, अनुसूचित जाति या जनजाति के लोग, निराश्रित या फिर आदिवासी, दिव्यांग इसका लाभ ले सकते हैं. वहीं 2.4 लाख रुपए से कम आमदनी वाले गरीब परिवारों को भी इसका लाभ मिलता है. भूमिहीन लोगों को भी योजना का लाभ मिलता है.
प्राइवेट नौकरी वालों ये है नियम
प्राइवेट नौकरी कर रहे ऐसे लोग जिनकी सैलरी से कुछ हिस्सा कटकर EPFO में जमा होता है या जिनका ईएसआईसी कार्ड (ESIC Card) है तो उनको आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलता है. वहीं वे ऐसे लोग जो किसी ऐसे असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं जहां पीएफ और ईएसआईसी की सुविधा न हो तो उन्हें Ayushman Bharat Yojana का लाभ मिलता है. बस आमदनी 2.4 लाख से कम हो.
बता दें बीजेपी ने संकल्प पत्र में अभी इस योजना के संबंध में नियमों को लेकर कोई स्पष्ट ब्यौरा नहीं दिया है. घोषणा पत्र के अनुसार अभी हर आय, जाति वर्ग के 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग को शामिल करने की बात कही गई है.