Gold Rate Weekly: शादी के सीजन में ज्वैलरी खरीदारों के लिए बड़ी राहत मिली है। पिछले कुछ दिनों में सोने के दाम में तेज गिरावट आई है। 10 ग्राम गोल्ड के रेट (Gold Rate) 10 दिनों में करीब 2,500 रुपये सस्ता हो चुका है।
शुक्रवार को MCX पर सोना के दाम में गिरावट देखी गई, लेकिन चांदी के दाम में 6 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई। अब MCX पर चांदी के दाम (Silver Rate) 82,500 रुपये हैं।
इंटरनेशनल मार्केट में भी घटे सोने के दाम
ग्लोबल मार्केट में सोने की हाजिर कीमत 2,349.60 dollar per ounce पर था, जो लगभग 100 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस या 2,448.80 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के all time high level से 4 प्रतिशत कम है।
इंटरनेशनल मार्केट में यह कटौती पिछले सप्ताह के दौरान भारी profit booking के कारण हुआ है।
क्यों कम हुए सोने के दाम?
पिछले कुछ समय में ईरान-इजरायल युद्ध की आशंका कम हुई है। ऐसे में निवेशक अब पहले की तुलना में अब कम सोना खरीद रहे हैं, जिससे इसका असर सोने की कीमतों पर दिख रहा है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले कुछ और दिनों में सोने की कीमत में और गिरावट देखने को मिल सकती है। यह घटकर 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है।
अक्षय तृतीया से पहले ग्राहकों को मिली राहत
घरेलू बाजार (domestic market) में सोने-चांदी की कीमतों (gold and silver prices) में कमी ग्राहकों के लिए अच्छा संकेत है। पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के भाव में आई तेजी के कारण लोग सोना खरीदने से बच रहे थे, मगर अक्षय तृतीया (Third day of Akshaya) के त्योहार से ठीक पहले सोने-चांदी के भाव (Gold Silver Rate Today) में गिरावट से अब ज्वैलर्स को उम्मीद है कि इस साल भी अक्षय तृतीया के दिन अच्छा कारोबार होगा। इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई को मनाया जाएगा।
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट (Gold Silver Rate Today) जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www. ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।