हाइलाइट्स
-
हिंदू धर्म अपनाने वालों में 4 इंदौर और 4 मंदसौर के रहने वाले
-
खजराना मंदिर में विधि विधान से कराया धर्म परिवर्तन
-
हैदर से हरि नारायण बने व्यक्ति को मिल रही धमकियां
Adopted Sanatan Dharma: इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में शनिवार, 27 अप्रैल को मुस्लिम समाज के 8 लोगों ने हिंदू धर्म (Adopted Sanatan Dharma) अपना लिया है।
इनमें इंदौर के खजराना इलाके के एक व्यक्ति समेत इंदौर के तीन और बाकी चार लोग मंदसौर जिले के रहने वाले हैं। इन आठ लोगों में तीन महिलाएं शामिल हैं।
गफ्फार अब गोविंद और मोहम्मद यूनुस कहलाएंगे मोहन लाल
विहिप नेता संतोष शर्मा ने बताया कि खजराना गणेश मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ इन लोगों की घर वापसी (Adopted Sanatan Dharma) कराई गई।
सनातन धर्म अपनाने वालों का नामकरण भी कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से परवीन बी अब पल्लवी बनी हैं,वहीं इरफान को अब ईश्वर नाम से पुकारा जाएगा।
गफ्फार अब गोविंद कहलाएंगे, मोहम्मद यूनुस को मोहन लाल नाम दिया गया है।
इसी तरह शेरू को अब ओमप्रकाश, रुकैया बी को रुक्मिणी, तमन्ना को तन्नू और हैदर को हरि नारायण नाम दिया गया है।
यह प्रक्रिया अपनाई गई
खजराना मंदिर आने के पूर्व इन सभी को पाटीदार समाज की धर्मशाला में पंडितों ने गोमूत्र, मिट्टी और 10 प्रकार के स्नान से पवित्र कराया।
इसके बाद भगवा वस्त्र धारण करवा कर मंदिर लाया गया। बाद में सभी ने विधिवत तरीके से सनातन धर्म (Adopted Sanatan Dharma) को अपनाया।
इस मौके पर खगेंद्र भार्गव बस शर्मा (मालवा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य), अभिषेक उदेनिया (संगठन मंत्री), अनिल नायडू (विधि प्रमुख), प्रवीण दरेकर (संयोजक बजरंग दल) लकी रघुवंशी (जिला संयोजक),
जितेन्द्र जादौन (पूर्व संयोजक), जितेन्द्र शर्मा (जिला मंत्री) राहुल पांडे (संयोजक), आरतीजायसवाल (मातृ शक्ति प्रमुख), स्वामी मालवीय दुर्गावती (संयोजिका), दीपमाला कछावा आदि मौजूद थे।
ये खबर भी पढ़ें: Indore News: बेकरी गली के मकान में लगी अचानक आग, Malwa Mill इलाके की घटना, इस तरह मिली रहवासियों को राहत
हरि ने कहा- मैंने अंधेरे से उजाले में प्रवेश किया
खजराना के हैदर से हरि बने शख्स ने बताया सनातन धर्म से बहुत पहले से प्रभावित था।
मैंने इसका काफी अध्ययन किया है। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि वहां कुछ धर्म में अपने अनुयायियों को दुष्टता की श्रेणी में रखा है।
फिर उनको यह कहना कि फलां को नष्ट कर देना चाहिए। यह विचारधारा सनातन धर्म की नहीं है।
सनातन धर्म सभी धर्मों को महत्व देता है। इसका न प्रारंभ है और न अंत है। मैंने आज अंधेरे से उजाले में प्रवेश किया है।
मैंने आज एक तरह से नया जन्म लिया है। मुझे परिवार का विरोध नहीं बल्कि सहयोग ही मिला है। इसीलिए मैंने सनातन धर्म अपनाया (Adopted Sanatan Dharma) है।
ये खबर भी पढ़ें: Indore News: खुले बोरवेल की सूचना देने पर मिलेगा 10 हजार का इनाम, इस नंबर पर करें कॉल
धर्म परिवर्तन के बाद मिल रहीं धमकियां
उधर, धर्म परिवर्तन (Adopted Sanatan Dharma) के बाद हरि के पास कट्टरपंथियों के फोन आना शुरू हो गए हैं।
उनका आरोप है कि लगातार फोन आ रहे हैं। इसमें उन्हें जान से मारने की धमकी और अपशब्द कहे जा रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि हम सब उनके साथ हैं।