हाइलाइट्स
-
सीमा-सचिन की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें
-
पाकिस्तान से भारत आ रहा गुलाम हैदर
-
गुलाम 10 जून को कोर्ट में होगा पेश
-
गुलाम के पास है सीमा के खिलाफ कई सबूत
Seema-Sachin Story: पाकिस्तान से भारत आई सीमा की मुश्किलें अब बढ़ने जा रहीं हैं। दरअसल, सीमा (Seema-Sachin Story) का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर भारत के लिए रवाना होने वाला है।
गुलाम हैदर 10 जून को कोर्ट में पेश होने जा रहा है।
गुलाम हैदर को कोर्ट में पेश होने का आदेश
बता दें कि उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर सूरजपुर नोएडा कोर्ट ने गुलाम हैदर को सीमा और सचिन (Seema-Sachin Story) मामले में सबूत लेकर पाकिस्तान से भारत हाजिर होने का आदेश दिया है।
इस आदेश पर गुलाम हैदर 10 जून को कोर्ट में पेश होगा। इस दौरान गुलाम सीमा (Seema-Sachin Story) के खिलाफ कई तरह के सबूत पेश कर सकता है।
मोमिन मलिक ने किया था मानहानि का दावा
भारत में गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने कोर्ट में याचिका लगाई थी। इस याचिका में उन्होंने सवाल उठाया था कि सीमा और सचिन (Seema-Sachin Story) दोनों एक दूसरे के पति-पत्नि क्यों बता रहें हैं।
वहीं, दूसरी ओर सीमा-सचिन (Seema-Sachin Story) के वकील ने भी अपना पक्ष रखा था। बता दें कि इस पूरे मामले में मोमिन मलिक ने तीनों को गलत बताते हुए कोर्ट में तीनों के खिलाफ मानहानि का दावा कर याचिका डाली थी।
तीनों को होगी 2-2 साल की सजा: वकील
इस याचिका का नोटिस तीनों को भेजा गया था, जिसका कोई जबाव नहीं मिला था। हालांकि, इस मामले में अब 10 जून को सुनवाई होने जा रही है।
गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक का दावा है कि तीनों यानी कि सीमा-सचिन (Seema-Sachin Story) और उनके वकील एपी सिंह को दो-दो साल की सजा हो सकती है।
उनका कहना है कि सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर अपने साथ सीमा के खिलाफ कई तरह के सबूत पेश कर सकता है। जिसमें सीमा के साथ शादी, सीमा द्वारा गुलाम का घर बेचने से लेकर दोनों का अभी तक तलाक नहीं हुआ है, जैसे सबूत सामने रख सकता है। हालांकि, अब देखना ये होगा कि 10 जून को किस के पक्ष में फैसला आता है।