हाइलाइट्स
-
CBI ने बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे की जांच शुरू की
-
12 आरोपियों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
-
एक साल पहले अप्रैल महीने में हुई थी बिरनपुर में हिंसा
Biranpur Violence: बेमेतरा के बिरनपुर सांप्रदायिक हिंसा मामले की जांच CBI को सौंप दी गई है. CBI ने केस अपने हाथ में लेते साथ शनिवार को 12 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई के अफसर मामले में जल्द आरोपियों से पूछताछ भी करेंगे. इन आरोपियों से पूछताछ के बाद नए सिरे से जांच होगी. इसके साथ ही संदेहियों, ग्रामीणों, आरोपियों, आंदोलनकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ-साथ घटना के बाद गांव जाने वाले जनप्रतिनिधियों से भी पूछताछ होगी. इनमें कांग्रेस-बीजेपी के जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं.
बिरनपुर सांप्रदायिक हिंसा मामले में 12 के खिलाफ FIR
नवाब खान, बिरनपुर, बेमेतरा, जलील खान, बिरनपुर, बेमेतरा, बसीर खान, बिरनपुर, बेमेतरा, मुख्तार मोहम्मद, बिरनपुर, बेमेतरा, सफीक मोहम्मद, बिरनपुर, बेमेतरा, सफीक मोहम्मद, बिरनपुर, बेमेतरा, अकबर खान, बिरनपुर, बेमेतरा, मोहम्मद जनाब, बिरनपुर, बेमेतरा, अयूब खान, बिरनपुर, बेमेतरा, निजामुद्दीन पुत्र, बिरनपुर, बेमेतरा, रशीद खान, बिरनपुर, बेमेतरा, कल्लू खान, बिरनपुर, बेमेतरा
क्या है पूरा मामला ?
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है. CBI की टीम इसकी जांच के लिए हफ्तेभर में छत्तीसगढ़ पहुंच जाएगी. एक साल पहले अप्रैल के महीने में बिरनपुर में भुनेश्वर साहू की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. दो समुदायों के बीच हुई हिंसा में 8 अप्रैल 2023 को भुनेश्वर की हत्या की गई थी.
22 साल भुनेश्वर साहू की हुई थी हत्या
आपको बता दें कि साजा ब्लॉक (Chhattisgarh News) के तहत आने वाले बिरनपुर गांव में दो बच्चों के बीच मामूली कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद गांव में हिंसा की शुरुआत हो गई. इस सांप्रदायिक दंगे में एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के 22 साल भुनेश्वर साहू को मौत के घाट उतार दिया. फिर इसके तीन दिन बाद 11 अप्रैल को पिता और बेटे रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद की लाश बरामद हुई थी. शक्तिघाट इलाके में दोनों पिता-पुत्र बकरी चराने के लिए जंगल में गए हुए थे.
भुनेश्वर के पिता बीजेपी की टिकट से बने विधायक
फिर इस मामले में राजनीतिक पार्टी की एंट्री हुई. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh News) में मृतक भुनेश्वर साहू के पिता को साजा विधानसभा से टिकट दिया था. इसका असर यह हुआ कि यहां से ईश्वर साहू ने कांग्रेस के दिग्गज नेता रविंद्र चौबे को मात दे दी और विधायक बन गए. ईश्वर ने फरवरी में विधानसभा में मुद्दा उठाते हुए कहा था कि भुनेश्वर साहू के हत्यारों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा में गृहमंत्री विजय शर्मा ने मामले की CBI से जांच कराने की घोषणा की थी.
2 स्कूली छात्रों के बीच का मामूली विवाद हुआ हिंसक
बता दें कि 8 अप्रैल को बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में दो समुदायों के बीच हिंसा हुई. जिसमें 22 साल के भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी. रास्ते में साइकिल चलाते समय 2 स्कूली छात्रों के बीच कट मारने को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी. जिससे छात्र का हाथ फ्रैक्चर हो गया था.
भीड़ ने SI बीआर ठाकुर पर भी किया था हमला
जब इस घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी. इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी. सूचना मिलने पर मौके पर जब साजा थाने के SI बीआर ठाकुर मौके पर पहुंचे तो भीड़ ने उनपर भी हमला कर दिया. इस दौरान कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था. अब इश मामले की फाइल सीबीआई को सौंप दी गई. CBI की टीम इसकी जांच के लिए हफ्तेभर में छत्तीसगढ़ पहुंच जाएगी.
बिरनपुर हिंसा पर अब बनने जा रही फिल्म
बता दें कि बिरनपुर हिंसा पर अब फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम ‘दंगल द बिरनपुर फाइल्स’ रखा जाएगा. फिल्म के निर्माता और निर्देशक हेमलाल चतुर्वेदी ने पूरी टीम के साथ बिरनपुर जा कर विधायक ईश्वर साहू और उनके परिवार से मुलाकात कर फिल्म बनाने की अनुमति मांगी थी. इसके साथ ही उन्होंने घटना से जुड़े कई पहलुओं को लेकर चर्चा की. बंसल न्यूज से बातचीत करते हुए फिल्म निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी ने बताया था कि फिल्म समाज में सारगर्भित संदेश देगी कि ‘सत्य की जीत कैसे हुई’.
यह भी पढ़ें: जांजगीर-चांपा में ट्रक और बाइक की टक्कर: एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, बच्चों के साथ बर्थडे मानने जा रहा था दंपत्ति