हाइलाइट्स
-
पांच साल पहले अपनाया था ईसाई धर्म
-
पुजारी, पटेल, के सामने की घर वापसी
-
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा हावी
Jagdalpur News: जगदलपुर में तीन परिवार के 17 सदस्यों ने घर वापसी की है। इन परिवार के सदस्यों ने पांच साल पहले ईसा धर्म अपनाया था। जिन्होंने ईसाई धर्म छोड़कर वापस सनातन धर्म अपनाया है।
इन लोगों ने ग्राम प्रमुखों की मौजूदगी में पूजा-पाठ किया। इसके साथ ही सनातन धर्म (Jagdalpur News) अपनाकर घर वापसी की। मामला दरभा ब्लॉक के ग्राम काटाकांदा पंचायत का है।
पांच साल पहले बने थे ईसाई
CG News: जगदलपुर में 3 परिवार के 17 लोगों ने ईसाई धर्म से सनातन धर्म में की घर वापसी#CGNews #chhattisgarhnews #jagdalpurnews pic.twitter.com/LBh1BOVoDs
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 27, 2024
3 परिवार के सदस्यों ने पांच साल पहले सनातन धर्म (Jagdalpur News) को छोड़कर ईसाई धर्म अपनाया था। ईसाई धर्म के अपनाने के बाद उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इसके चलते ये परिवार परेशान हो गए थे। अंत में यह इन परिवार के सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि वे वापस सनातन धर्म (Jagdalpur News) में वापसी करेंगे।
इस निर्णय के बाद दरभा ब्लॉक के किलेपाल स्थित ग्राम काटाकांदा पंचायत के ग्रामीणों ने इन परिवारों की घर वापसी कराई। सभी 17 लोगों ने गांव के पुजारी, पटेल, व प्रमुखों की मौजूदगी में सनातन धर्म अपनाया। वहीं विशेष पूजा-अर्चना कर मूल धर्म में वापसी कराई।
ये खबर भी पढ़ें: Death Sign: मरने के पहले मिलते हैं ये संकेत! इतने दिन पहले सुनाई देती हैं ये आवाजें
छत्तीसगढ़ में तूल पकड़ रहा धर्मांतरण
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से ही धर्मांतरण (Jagdalpur News) का मामला तूल पकड़ रहा है। यहां आदिवासी समुदाय के लोग ईसाई धर्म अपना रहे हैं।
वहीं हिंदू संगठनों के एक्टिव होने के बाद अब धर्मांतरण का मुद्दा चुनावों में भी गरमाया था। इसके पहले भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कई परिवार जो ईसाई धर्म में जा चुके थे, उन्हें वापस सनातन धर्म में वापसी कराई है।