हाइलाइट्स
-
7 मई के बाद आएगा सीजी बोर्ड का रिजल्ट
-
तनाव दूर करने माशिमं का टोल फ्री नंबर
-
काउंसलर सुनेंगे छात्रों की सभी समस्याएं
CG Board Result: छत्तीसगढ़ माध्यकिम शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट (Chhattisgarh Board Result 2024) मई के दूसरे सप्ताह के बाद जारी करेगा। इससे पहले छात्रों का तनाव दूर करने के लिए भी माशिमं ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है।
CG Board 10th-12th 2024 :छत्तीसगढ़ में मई के दूसरे सप्ताह में आएंगे10वीं और 12वीं के नतीजे |#chhattisgarh #CGNews #result #may #secondweek #latestnews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/BPAPJcZVXf
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 27, 2024
इस टोल फ्री नंबर पर छात्र काउंसलर से संपर्क कर अपनी परेशानी बताकर उसका समाधान ले सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर पर अभिभावक और पालक भी अपने बच्चों के लिए सलाह ले सकते हैं।
तीसरे चरण की वोटिंग के बाद रिजल्ट
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CG Board Result) 7 मई को तीसरे चरण के मतदान के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करेगा। मई के दूसरे सप्ताह में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी हो जाएंगे।
बता दें कि 10वीं की परीक्षा में 3 लाख 43 हजार छात्र शामिल हुए थे। वहीं 12वीं की परीक्षा में 2 लाख 55 हजार छात्र शामिल हुए थे।
तनाव दूर करने यहां करें संपर्क
माध्यमिक शिक्षा मंडल (CG Board Result) ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस टोल फ्री नंबर पर छात्र, अभिभावक और पालकगण परीक्षा के रिजल्ट के समय आने वाले तनाव को दूर करने के लिए काउंसलर से चर्चा कर सकते हैं।
तनाव को दूर करने जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 18002334363 पर निशुल्क परामर्श दिया जाएगा।
इसके पीछे माशिमं (CG Board Result) की मंशा है कि परीक्षा के परिणाम (Chhattisgarh Board Result 2024) से पहले बच्चों में तनाव आ जाता है, इसके चलते वे अप्रिय घटना का शिकार हो जाते हैं। इसके चलते बच्चों को इस तनाव से दूर करने के लिए माशिमं का प्रयास है।
इस टोल फ्री नंबर पर काउंसलर परामर्श देंगे।
23 मार्च तक हुई थी परीक्षा
छत्तीसगढ़ बोर्ड (CG Board Result) के कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक आयोजित की गई थी।
इसके बाद सैद्धांतिक परीक्षाओं की बात करें तो मैट्रिक परीक्षाएं 2 मार्च 2024 से 21 मार्च 2024 तक आयोजित की गई। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024 तक हुई।
पिछले पांच साल का परीक्षा परिणाम
बता दें कि कोरोना संक्रमण काल के चलते वर्ष 2021 में 10वीं का परीक्षा परिणाम असाइनमेंट के आधार पर जारी किया गया था। हालांकि 12वीं की परीक्षा छात्रों ने घर से ऑनलाइन ही दी थी।
ये खबर भी पढ़ें: CG Vyapam Exam 2024: व्यापम ने प्रवेश परीक्षाओं की तारीख बदली, नया टाइम टेबल देख लिजिए
रिजल्ट में कोई खास बढ़ोतरी नहीं
सीजी बोर्ड (CG Board Result) का दसवीं का परिणाम पिछले 5 सालों में करीब 7 फीसदी तक बढ़ा है। इस बढ़ोतरी को कोई खास नहीं माना जा रहा है। बता दें कि बारहवीं में सफल छात्रों का प्रतिशत 1.53 % तक बढ़ा है।
साल 2020 व इसके बाद में अब तक के नतीजे 10वीं के 70 प्रतिशत से ज्यादा रहे हैं। पिछली बार तो 75 फीसदी छात्र पास हुए थे।
इस बार भी दोनों बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट अच्छा आने की उम्मीद जताई जा रही है।