MP News: पिता के ज्यादा शराब पीने की वजह से 17 साल की बेटी पूजा चौहान ने खुद को आग लगा ली। जिसने भी यह वाक्या सुना उसका दिल कांप गया। जब तक उस बच्ची को हॉस्पिटल ले जाया जाता तक तक 17 साल की उस मासूम ने दम तोड़ दिया था।
दरअसल मध्यप्रदेश के खरगोन के बाड़वाह स्थित रावत पलासिया की रहने वाली पूजा चौहान अपने पिता के शराब पीने से काफी परेशान थी। जिसकी वजह से मासूम ने यह कदम उठाया और अपनी जिंदगी खत्म कर दी।
पिता करते थे मारपीट
आत्मदाह करने से पहले 17 साल की पूजा ने एक सुसाइड नोट छोड़ा जिसमें लिखा था कि मेरे पिताजी माणा बहुत शराब पीते हैं। घर में रोजाना मारपीट करते हैं। मां के चरित्र पर सवाल उठाते हैं। मुझे पढ़ने भी नहीं देते थे। बाहर वाशरूम भी नहीं जा सकते थे।
पूजा ने इसके बाद लिखा कि हम 100 से ज्यादा बार डायल 100 को बुला चुके हैं, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। पूजा ने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार बड़वाह पुलिस अधिकारी, पिता और पिता को शराब बेचने वालों को बताया है।
शराब पीकर मां को मारते थे।
पूजा ने सुसाइड करने से पहले बताया था कि उसके पिता शराब पीकर उसकी मां से मारपीट करते थे। जिसकी शिकायत कई बार पुलिस प्रशासन को की थी, लेकिन उन्होंने इसपर कोई कड़ा कदम नहीं उठाया। वहीं टीआई निर्मल श्रीवास बोले- किशोरी की मां की शिकायत पर आरोपी पिता को जनवरी न मार्च में जेल भेजा गया था।
90 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी थी पूजा
पूजा को जब तक अस्पताल पहुंचाया जाता, तब तक वह 90 प्रतिशत तक झुलस गई। परिजनों ने पूजा को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
ये भी पढ़ें- Indore Mandi Bhav: सोने ने फिर मारी उछाल, चांदी में आई गिरावट; शकर भी हुई महंगी, देखें इंदौर मंडी का रेट
12वीं में पूजा के 74 प्रतिशत अंक
बता दें कि पूजा पढ़ने वाली छात्रा थी। दो दिन पहले ही मध्यप्रदेश बोर्ड के रिजल्ट जारी किए थे। जिसमें पूजा के 74 प्रतिशत अंक आए थे। पूजा बड़वाह के शासकीय छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती थी। बता दें कि पूजा के अलावा उसकी तीन बहनें और हैं। पूजा घर में दूसरे नंबर की थी।
ये भी पढ़ें- Naxalite News: नक्सलियों ने की पूर्व जनपद सदस्य की हत्या, पुलिस पर क्यों लगाया फर्जी केस में जेल भेजने का आरोप ?
पूजा के सुसाइड में किसकी गलती
पूजा एक पढ़ने वाली छात्रा थी। अगर समय पर पुलिस अधिकारी पूजा की शिकायत पर कार्रवाई कर लेते तो शायद आज पूजा हमारे बीच होती। वहीं अब यह देखना होगा कि प्रशासन पूजा की मौत के जिम्मेदार उन अधिकारियों, शराबी पिता और शराब बेचने वालों पर क्या कड़े कदम उठाते हैं।