Jio Cinema Rs 29 Plan: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) फ्री ऑफर देकर बिजनेस जमाने के माहिर है। जब उन्होंने Jio लॉन्च किया तो उन्होंने लोगों को अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited calling), डेटा का ऑफर लेकर विशाल user base तैयार कर लिया।
कुछ ही सालों में Jio देश की नंबर 1 Telecom Company बन गई। IPL के फीवर को भुनाने के लिए उन्होंने जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर फ्री मैच दिखाने का फैसला किया, हालांकि Free IPL मैच दिखाकर भी अंबानी मोटी कमाई कर रहे हैं।
अब मुकेश अंबानी Jio Cinema के लिए ऐसा ऑफर लेकर आए हैं, जो Amazon, Netflix जैसे OTT प्लेटफॉर्म का Blood Pressure बढ़ाने के लिए काफी है।
क्या है मुकेश अंबानी का 1 रुपये वाला प्लान?
सबसे पहले बात करते हैं नई Strategy के तहत लॉन्च किए गए 1 रुपये वाले प्लान की। Jio Cinema पर लाइव प्रोग्रामिंग जैसे क्रिकेट मैच और अन्य खेल मुफ्त रखेगी। रिलायंस की viacom18 मीडिया प्राइवेट ने जियो सिनेमा OTT प्लेटफॉर्म के तहत 29 रुपये प्रति माह का सब्सक्रिप्शन (Subscription) प्लान पेश किया है।
यानी कि हर दिन सिर्फ 1 रुपये की आवश्यकता होगी। स्ट्रीमिंग सर्विस (streaming service) ने 89 रुपये प्रति माह वाला प्लान भी पेश किया है, जिसके तहत 4 स्क्रीन तक access दिया जाएगा।
नेटफ्लिक्स और अमेजन को मिलेगी टक्कर
सिर्फ प्लान ही नहीं, Disney के साथ हुई डील के बाद जियो सिनेमा netflix और Amazon को टक्कर देने वाला एक मजबूत प्लेटफॉर्म बनकर उभर सकता है।
Viacom18 के डिजिटल डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरण मणि के अनुसार, योजना में किसी भी डिवाइस पर पांच भाषाओं में विदेशी फिल्में, टीवी शो और बच्चों की प्रोग्रामिंग को 4K गुणवत्ता में Online और Offline देखना शामिल है।
Ad के साथ फ्री में स्क्रीनिंग सुविधाएं दी जाएंगी। बता दें Netflix और Amazon शो और फिल्मों के बीच विज्ञापन नहीं दिखाते हैं लेकिन वे Jio Subscription प्लान से अधिक महंगे हैं।
जियो सिनेमा के प्लान से बढ़ी नेटफ्लिक्स, अमेजॉन की टेंशन
Jio Cinema ने 29 रुपये प्रति महीने वाला प्लान लॉन्च किया है। सिर्फ 29 रुपये का रिचार्ज कर आप महीने पर Jio Cinema पर हॉलीवुड फिल्मे, टीवी सीरियल, शो देख सकेंगे। जियो सिनेमा IPL से लेकर कई शो, मूवीज, स्पोर्ट्स को फ्री में दिखाता है, जिससे उसके Users की संख्या में बढ़ोतरी आ रही है।
अब 29 रुपये वाले इस प्लान से और ज्यादा Users को जियो सिनेमा की ओर खींचे आ सकते हैं। इतना ही नहीं Jio Cinema के इस प्लान ने OTT मार्केट के बड़े प्लेयर्स Amazon, Netflix की चिंता बढ़ा दी है।
जियो सिनेमा बन रहा बड़ा प्लेयर
जियो सिनेमा ने OTT platform users के लिए 29 रुपये प्रति माह वाले Subscription Plan लॉन्च किया है। यानी हर दिन सिर्फ 1 रुपये का खर्च। पहले Disney के साथ डील और फिर सस्ता सबस्क्रिप्शन प्लान, Jio Cinema OTT का बड़ा खिलाड़ी बनता जा रहा है।
अपने प्लान से मुकेश अंबानी Netflix, Amazon जैसे OTT प्लेटफॉर्म के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। Jio Cinema ने फ्री में IPL मैचों का प्रसारण कर बड़ा दांव खेला और 1 लाख से अधिक नए Users जोड़ लिए। अब नए प्लान से अंबानी दूसरे OTT प्लेटफॉर्म का खेल बिगाड़ेंगे।