Lok Sabha Elections 2024 Live Update: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के चुनाव में मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर शुक्रवार, 26 अप्रैल को वोटिंग हुई। इसमें सतना, दमोह, रीवा, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद लोकसभा सीटें शामिल हैं।
इन सीटों पर शाम 6 बजे तक 58.35 % वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा होशंगाबाद सीट पर 67.86 % और सबसे कम रीवा सीट पर 48.67% मतदान हुआ।
शाम 6 बजे तक 58.35 प्रतिशत वोटिंग
-
दमोह : 59.47 %
-
खजराहो: 56.44 %
-
सतना : 61.87 %
-
रीवा : 48.67 %
-
होशंगाबाद : 67.86 %
#LokSabhaElections2024 अंतर्गत आज दूसरे चरण में मप्र के 6 संसदीय क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। इनमें शाम 6 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 58.35 रहा। सर्वाधिक 67.16 % मतदान होशंगाबाद क्षेत्र का रहा है : अनुपम राजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र @rajivkumarec @ECISVEEP pic.twitter.com/4c9lChrCfS
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 26, 2024
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि शाम 6 बजे तक प्रदेश के 6 लोकसभा सीट पर 58.35 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा होशंगाबाद सीट पर 67.16% और सबसे कम रीवा सीट पर 48.67% मतदान हुआ है।
पिछले चुनाव से कम मतदान
पिछले चुनाव यानी 2019 लोकसभा चुनाव में इन 6 सीटों पर 67.6% मतदान हुआ था।
इस हिसाब से इस बार पिछले चुनाव से कम मतदान हुआ है।
हालांकि अभी चुनाव आयोग फाइनल आंकड़े जारी करेगा, उसमें मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है।
एमपी में शाम 5 बजे तक मतदान की स्थिति
इन सीटों पर शाम 5 बजे तक 54.42% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा होशंगाबाद सीट पर 66.44% और सबसे कम रीवा सीट पर 45.02% मतदान हुआ है।
6 सीटों पर मतदान – 54.42%
-
दमोह – 53.66%
-
होशंगाबाद – 63.44%
-
खजुराहो – 52.91%
-
रीवा – 45.02%
-
सतना – 55.51%
-
टीकमगढ़ – 56.24%
इससे पहले चुनाव आयोग ने शाम 03:49 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत शेयर किया था। जिसमें सबसे ज्यादा वोट होशंगाबाद में 55.79 प्रतिशत डाले गए। वहीं ओवरऑल मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों में 46.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
दूसरे फेज के इस चुनाव की 6 सीटों पर कुल 1 करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे। जबकि दूसरे चरण के चल रहे चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में 6 सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी मैदान में हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में इस बार सबसे ज्यादा प्रत्याशी सतना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इनकी कुल संख्या 19 हैं। वहीं, सबसे कम उम्मीदवार टीकमगढ़ से चुनाव में मैदान में हैं। टीकमगढ़ में 7 उम्मीदवार रेस में हैं।
#LokSabhaElections2024 अंतर्गत आज मप्र के 6 संसदीय क्षेत्रों में दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। मतदाताओं से अपील है कि वे मतदान केंद्र पर जाएं और वोट जरूर करें : अनुपम राजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र pic.twitter.com/ntGwsxH5YN
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 26, 2024
खजुराहो के एक केंद्र पर दो घंटे रुका रहा मतदान
खजुराहो लोकसभा (Lok Sabha Elections 2024) के ग्राम गंज में सेक्टर प्रभारी सजीदा कुरैशी से मतदाताओं की बहस हो गई।
जिसके चलते दो घंटे तक वोटिंग रुकी रही। ग्रामीणों का कहना है कि मतदाता पर्ची होने के बाद भी वोट नहीं डालने दिया गया।
इसके बाद छतरपुर बीजेपी जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोन पर कलेक्टर से चर्चा की।
थोड़ी देर में ही खुद कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर व्यवस्था ठीक कराई।
1 बजे तक मतदान प्रतिशत
#LokSabhaElections2024 अंतर्गत दूसरे चरण में प्रदेश के 6 लोकसभा क्षेत्रों में दोपहर 3:49 बजे तक 46.68% मतदान हुआ है।
टीकमगढ़ में 49.84% , दमोह 45.69%, खजुराहो 43.89%, सतना 47.68% रीवा 37.55% व होशंगाबाद में 55.79% मतदान हुआ है : अनुपम राजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश pic.twitter.com/4RtuQFttuW
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 26, 2024
मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में शाम 03:49 बजे तक मतदान प्रतिशत लगभग 46.68 प्रतिशत रहा। बता दें कि शाम 03:49 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान होशंगाबाद में हुआ। यहां पर 55.79 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का उपयोग किया।
1 बजे तक मध्य प्रदेश में अब तक इन 6 सीटों पर इतनी वोटिंग
दमोह- 37.57
होशंगाबाद- 45.71
खजुराहो- 37.89
रीवा- 31.85
सतना- 40.83
टीकमगढ़- 40.21
एक नजर देश की वोटिंग प्रतिशत पर
दूसरे चरण में 1 बजे तक 13 राज्यों में मतदान प्रतिशत
जम्मू कश्मीर- 42.88
असम- 46.31
बिहार- 33.80
छत्तीसगढ़- 53.09
कर्नाटक- 38.23
उत्तर प्रदेश- 35.73
केरल- 39.26
महाराष्ट्र- 38.77
मध्य प्रदेश- 38.96
मणिपुर- 54.26
राजस्थान- 40.39
पश्चिम बंगाल- 47.29
त्रिपुरा- 54.47
2 : 09 PM
रीवा में एसडीएम ने लिया लिखित आश्वाशन
लोकसभा चुनाव 2024 में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान रीवा में लोगों ने रोड नहीं बनने के कारण पहले मतदान का बहिष्कार कर दिया था, लेकिन बाद में सीएसडीम ने गांव वालों को लिखित आश्वाशन दिया है कि उनके गांव में जल्द से जल्द रोड बन जाएगा। जिसके बाद लोगों ने मतदान कर दिया है।
2 : 09 PM
रीवा में लगे नारे, जनता ने कहा रोड नहीं तो वोट नहीं
लोकसभा चुनाव 2024 में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान रीवा में लोगों ने रोड नहीं बनने के कारण मतदान का बहिष्कार कर दिया। बता दें कि इससे पहले गई गांव भी समस्याओं का निधान नहीं होने पर मतदान का बहिष्कार करते हुए नजर आए हैं।
1 : 51 PM
गृहमंत्री अमित शाह ने गुना में किया सभा का संबोधित, कहा मैं आपके पास राजा साहब के लिए वोट मांगने आया हूं
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। जबकि आज उन्होंने गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केपी यादव ने इस क्षेत्र की काफी सेवा की है और अब उनकी यह चिंता मुझ पर छोड़ दीजिए। वहीं अमित शाह ने यह सब बातें भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए अशोकनगर में चुनावी सभा को संबोधितक करते हुए कही।
ज्योतिरादित्य सिंघिया के लिए रैली करते हुए अमित शाह ने आगे कहा कि आपका यह महाराज विकास कार्यों को लेकर सबसे ज्यादा समर्थित है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैं यहां पर अपके पास राजा साहब के लिए वोट मांगने आया हूं।
अमित ने आगे कहा कि सिंधिया मेरे अच्छे मित्र भी हैं और साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी हैं। अमित शाह ने ये भी कहा कि सिंधिया को दिया गया एक-एक वोट नरेंद्र मोदी के काम आएगा।
बता दें कि गुना के बाद अमित शाह दिग्विजय सिंह के गढ़ यानी राजगढ़ के खिलचीपुर में जाकर जनसभा को संबोधिक करेंंगे। बता दें कि कांग्रेस ने यहां से मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को चुनावी मैदान में उतारा है।
जबकि उनका इस सीट पर सीधा मुकाबला मौजूदा सांसद और बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी रोडमल नागर से है।
1 : 05 PM
प्रदेश में भीषण गर्मी ने थामा मतदान
मध्य प्रदेश में तेज गर्मी का असर मतदान केंद्रों पर भी देखने को मिल रहा है। गर्मी के कारण पोलिंग बूथ पर सन्नाटा पसरा हुआ है। तो वहीं सतना मतदान केंद्र पर वोटर नहीं पहुंच रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि दोपहर बाद एक बार फिर मतदाता मतदान केंद्रों का रुख करेंगे।
1 : 05 PM
दमोह के बांसनी वोटर ने नहीं डाले वोट
दमोह के बांसनी वोटर्स ने पानी की समस्या के कारण लोकसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार कर दिया। लोगों का कहना है कि पिछले 2 महीने से हमारे यहां पानी की समस्या बनी हुई है, लेकिन इस पर कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके चलते उन्होंने इस बार वह वोट नहीं डाल रहे हैं।
12 : 52 PM
बीजेपी महामंत्री ने सब इंस्पेक्टर को दी देख लेने की धमकी
लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग के दौरान बीजेपी महामंत्री ने ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर से पहले बहस की और फिर बाद में बीजेपी महामंत्री ने सब इंस्पेक्टर को देख लेने की धमकी दी।
12 : 41 PM
पंडित धीरेंद्र शास्त्री मध्यप्रदेश में कौन सी पार्टी जीतेगी
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश की लोकसभा सीटों पर कौन-सी पार्टी जीतेगी। उन्होंने कहा कि इस बार वहीं पार्टी मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 जीतेगी, जिनपर प्रभू श्रीराम की कृपा होगी और जिनपर भगवाग हनुमान जी का आशीर्वाद होगा।
12 : 32 PM
शादी से पहले दूल्हे ने निभाया अपना फर्ज
ग्राम हिजौरा में पोलिंग बूछ क्रमांक 231 में शादी से पहले दूल्हे ने निभाई अपनी जिम्मेदारी, बारात रवानगी से पहले दूल्हे ने परिवार के साथ जाकर डाला वोट
12 : 22 PM
लोकसभा चुनाव पर सीएम की पैनी नजर
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत आज मध्य प्रदेश के 6 लोकसभा क्षेत्रों में हो रहे मतदान को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय स्थित प्रदेश स्तरीय नियंत्रण कक्ष में मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51, लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी @bjpdrmahendra, सह प्रभारी श्री @upadhyaysbjp एवं प्रदेश संगठन… pic.twitter.com/QLEC6UmA9n
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) April 26, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज में आज मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी हैं।
वहीं मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव और लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सीतश उपाध्याय के साथ संगठन मंत्री हितानंद ने आने वाली सूचनाओं और समस्याओं की की जानकारी ली।
12 : 11 PM
स्नेहा ने पहली बार किया मत का उपयोग
"आपका वोट, आपकी ताकत"
खजुराहो लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पन्ना में सुश्री स्नेहा यादव ने पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान कर अन्य युवा मतदाताओं से की मतदान करने की अपील।@rajivkumarec@ECISVEEP@SpokespersonECI@CollectorPanna #ChunavKaParv#DeshKaGarv#MeraPehlaVoteDeshKeLiye pic.twitter.com/JIeTPD1dWK
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 26, 2024
खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में आने वाले पन्ना में स्नेहा यादव ने पहली बार देश में केंद्र सरकार चुनने में अपनी अहम भूमिका निभाई। नेहा ने पहली बार मातदान किया। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान जरूर दें।
12 : 01 PM
भोपाल से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अपील
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: On the second phase of #LokSabhaElections2024, Union Home Minister Amit Shah says, "…First of all, I would like to appeal to the voters to elect a party that stands on its words – for secure and prosperous country and welfare of the poor…After… pic.twitter.com/I3j4z2TieA
— ANI (@ANI) April 26, 2024
मध्य प्रदेश दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी जनता से वोट करने की अपील की और कहा कि ऐसी पार्टी को जनता चुने जो अपने वादों पर खड़ी रहे। अमित शाह ने आगे कहा कि देशभर को नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।
11 : 55 AM
ड्यूटी पर तैनात वनकर्नी को आया हार्ट अटैक
लोकसभा चुनाव 2024 में ड्यूटी पर तैनात एक वनकर्नी को हार्ट अटैक आ गया। बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद पुलिस आरक्षक सुधीर गोस्वामी ने उन्हें पहले सीपीआर दी और एम्बुलेंस आने के बाद अस्पताल भेज दिया। अब वनकर्मी खतरे से बाहर हैं। वहीं बॉलीवुड दिग्गज एक्टर आशुतोष राणा ने नरसिंहपुर के गाडरवाड़ा में मतदान किया।
11 : 28 AM
103 साल की उम्र में किया मतदान
रीवा संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र सिरमौर के अंतर्गत ग्राम दोंदर के मतदान केंद्र-48 में 103 वर्षीय श्री रुद्र नारायण दुबे ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
आप भी अपना फर्ज निभाएं
मतदान करने जरूर जाएं#ChunavKaParv#DeshKaGarv#ivote4sure#MeraPehlaVoteDeshKeLiye pic.twitter.com/W07AKMLrwP— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 26, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 में न सिर्फ युवा बढ़-चढ़कर वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं, बल्कि बुजुर्स भी अपने मतदान का पूरा उपयोग कर रहे हैं। रीवा के संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र सिरमौर के गांव के मतदान केंद्र-48 में 103 वर्षींय रुद्र नारायण दुबे ने मतदान किया।
11 : 28 AM
रीवा, सतना, दमोह और नर्मदापुरम में कुछ जगह ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में सतना के कुछ बूथ पर ईवीएम में खराबी आने की सूचना है। रीवा, सतना, दमोह और नर्मदापुरम में कुछ जगह ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। हालांकि 9 बजे तक सतना में 13.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है, तो वहीं रीवा में भी 13.27 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है।
11 : 15 AM
सीएम ने की वोट करने की अपील
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: “Peaceful polling is going on for the second phase of the election. I want to appeal to people to cast their vote to make the country number 1 in development,” says Madhya Pradesh CM Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) .#LSPolls2024WithPTI… pic.twitter.com/8Y3w1nz8hO
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2024
मध्यप्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह देशभर की जनता से अपील करते हैं कि वह अपने मताधिकार का जरूर उपयोग करें।
11 : 05 AM
सतना से कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान
सतना से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाह ने अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। साथ ही उन्होंने लोगों से भी मतदान करने की अपील की है। कांग्रेस प्रत्याशी पत्नी और बच्चों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे थे।
11 : 01 AM
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया मतदान
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Peethadhishwar of Bageshwar Dham, Dhirendra Krishna Shastri, cast his vote at a polling booth in Khajuraho, Madhya Pradesh earlier today.
"I voted with my discretion, to strengthen Indian democracy and the nation. It is our right,” said… pic.twitter.com/PUmMzzpVVj
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2024
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी अपने ग्राम गढ़ा में जाकर मतदान किया। साथ ही उन्होंनें मीडिया से बात करते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है।
10 : 58 AM
टीकमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र कुमार ने वोट किया। वोट करने के बाद वीरेंद्र कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्याही लगी अंगुली दिखाते हुए टीकमगढ़ की जनता से वोट करने की मांग की है। बता दें कि उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया है।
10 : 52 AM
दमोह की हटा विधायक उमा देवी खटीक ने किया वोट
दमोह की हटा विधायक उमा देवी खटीक ने बजरिया बोर्ड स्कूल में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। वोट करने के बाद उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की। वहीं दमोह से बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह ने पत्नी संग खेरवा गांव पहुंचकर मतदान किया।
10 : 43 AM
वीडी शर्मा ने वोट से पहले की भगवान शिव की पूजा-अर्चना
खजुराहो सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार वीडी शर्मा मतदान से पहले अपने मतंगेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने यह पहले भगवाग शिव की पूजा-अर्चना की और फिर वोटर्स को ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की।
10 : 43 AM
रीवा लोकसभा क्षेत्र के मऊगंज में 100 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के इंस्पेक्टर श्री आरएन तिवारी ने मतदान कराने में सहयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाई।@rajivkumarec@ECISVEEP@SpokespersonECI#ChunavKaParv#DeshKaGarv#ivote4sure#MeraPehlaVoteDeshKeLiye pic.twitter.com/CVmu7GimWH
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 26, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में रीवा के मऊगंज में 100 साल की बुजुर्ग मतदाता को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के इंस्पेक्टर आरएन तिवारी ने मतदान करवाने के लिए अपने गोद में उठाकर मतदान करवाया।
10 : 28 AM
मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 13.82%
दमोह 13.34%
होशंगाबाद 15.95%
खजुराहो 13.44%
रीवा 13.27%
सतना 13.59%
टीकमगढ़ 13.36%
10 : 25 AM
मतदान से पहले दमोह में एक पोस्टर हुआ वायरल
दमोह शहर के घंटाघर के पास यह पैम्पलेट चिपके हैं -“बिकाऊ हमें स्वीकार्य नहीं, सोच समझकर वोट देना जिम्मेदारी हमारी भी है”. “अंगद जैसा पैर बताकर जनता से गद्दारी, पद और पैसा लेकर दिखला दी मक्कारी.”यह पैम्पलेट शहर के घंटाघर सहित कई स्थानों पर लगे हैं.
10 : 22 AM
मेरा वोट, मेरी पहचान
शत-प्रतिशत करना है मतदानहोशंगाबाद लोकसभा में गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के बड़ागांव मतदान केंद्र पर ग्रामीण मतदाताओं में मतदान के प्रति जमकर उत्साह है।
कतार में अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता…#Election2024#ChunavKaParv#DeshKaGarv#ivote4sure pic.twitter.com/M1YTZptKxv
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 26, 2024
होशंगाबाद लोकसभा में गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के बड़ागांव मतदान केंद्र पर ग्रामीण मतदाताओं में मतदान के प्रति जमकर उत्साह है। वहीं युवाओं ने भी इस बार वोटिंग में उत्साह दिखाया और अपने मुद्दों को लेकर इस बार मतदान किया।
10 : 19 AM
नर्मदापुरम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
नर्मदापुरम के युवा भी बढ़-चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। बसंल न्यूज से युवाओं ने बात करते हुए बताया कि उन्होंने इस बार विकास को ध्यान में रखते हुए वोट किया है। जबकि एक ने कहा कि उन्होंने शिक्षा को ध्यान में रखते हुए मतदान किया है।
9 : 52 AM
दिव्यांगता नहीं बाधा
पूरा किया मतदान का वादारीवा संसदीय क्षेत्र में सिरमौर के ग्राम पटेहरा स्थित मतदान केंद्र-151 में दिव्यांग मतदाता श्री संतोष कचेर ने मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया।@rajivkumarec@ECISVEEP@SpokespersonECI#Election2024#ChunavKaParv#DeshKaGarv#ivote4sure pic.twitter.com/mUiOtQw5sz
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 26, 2024
मध्यप्रदेश के रीवा संसदीय क्षेत्र में सिरमौर के ग्राम पटेहरा स्थित मतदान केंद्र-151 में दिव्यांग मतदाता संतोष कचेर ने मतदान कर किया।
9 : 42 AM
9 बजे से तक मतदान प्रतिशत
#LokSabhaElections2024 अंतर्गत द्वितीय चरण में 6 लोकसभा क्षेत्रों के सभी 12,828 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्वक मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 13.82% मतदान हुआ। मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं : अनुपम राजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र pic.twitter.com/TLYF0ib90U
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 26, 2024
मध्य प्रदेश की छह सीटों पर सुबह 9 बजे तक लगभग 13.82 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है। बता दें कि ये डेटा चुनाव आयोग के द्वारा जारी किया गया है। वहीं शाम 6 बजे तक इन 6 सीटों पर मतदान जारी रहेंगे।
9 : 36 AM
इन्होंने किया वोट…
अब आपकी है बारीटीकमगढ़ लोकसभा के निवाड़ी में 80 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता श्री राम बहादुर पटेरिया ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।#Election2024#ChunavKaParv#DeshKaGarv#ivote4sure#MeraPehlaVoteDeshKeLiye pic.twitter.com/2flUNc77L7
— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 26, 2024
टीकमगढ़ के लोकसभा के निवाड़ी 80 वर्षींय निवासी वरिष्ठ मतदाता राम बहादुर पटेरिया ने भी मतदान किया।
9 : 31 AM
पूर्व सीएम टीकमगढ़ पहुंचीं
मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए सभी से वोट डालने की अपील की है। पूर्व सीएम उमा भारती अपने गांव डूंडा में वोट डालने के लिए टीकमगढ़ आ गई हैं।
9 : 26 AM
मध्यप्रदेश के गाडरवारा विधानसभा की नगर परिषद साली चौका बूथ क्रमांक 174 में दूल्हे ने मिसाल कायम की। दरअसल दूल्हा लक्ष्मीकांत चौघारी की आज बारात निकलनी थी, लेकिन उससे पहले दूल्हा अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचा।
9 : 22 AM
Loksabha Elections 2024: बीजेपी की जीत को लेकर ये बोले डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल @rshuklabjp #rajendrashukla #LokSabhaElections2024 #LokSabha2024 #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/dwGqRrNKQi
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 26, 2024
मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल भी अपने मत का उपयोग करने के लिए रीवा पहुंचकर मतदान किया।
9 : 14 AM
चुनाव आयोग से करेंगे समय बढ़ाने की मांग- वीडी शर्मा
खजुराहो से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी वीडी शर्मा देरी से वोटिंग शुरू होने पर काफी नाराज नजर आएं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां पर सुबह 7:56 पर वोटिंग शुरू हुई। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह चुनाव आयोग से वोटिंग का समय बढ़ाने की बात करेंगे साथ ही उन्होंने यह भी कहा समय बढ़ाने के लिए उन्होंने कलेक्टर से भी बात की है।
08:55 AM
दमोह सीट से पूर्व सांसद और कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल भी वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं सुबह साढ़े 6 बजे ही वोट डालने आ गया था और मैं उसमें सफल हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि जब वह सिवनी के सांसद हुआ करते थे उस समय भी वह सबसे पहले जाकर वोट डाला करते थे।
समय – 08:42 AM
दमोह विधायक ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 में दूसरे चरण के चुनाव में दमोह के जबेरा विधायक और राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह ने मतदान किया। वोट डालने के बाद विधायक और राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह ने बाकी लोगों से भी वोट डालने की अपील की है।
इटारसी में भी एक दुल्हन विदाई से पहले मतदान करने के लिए पहुंची। वोट डालने के बाद मौके पर मौजूद एसडीएम टी प्रतीक राव और नगरपालिका सीएमओ रितु मेहरा ने दुल्हन को पहले मीठाई खिलाई और फिर उनको गिफ्ट दिया।
होशंगाबाद में दुल्हन विदाई से पहले दूल्हे के साथ मतदान करने के लिए मदतान करने पहुंची । मतदान केंद्र क्रमांक 185 नेहरू हायर सेकंडरी विद्यालय पर डाला वोट।
टीकमगढ़। भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार ने परिवार सहित किया मतदान,
पुलिस और बीएलओ में हुई बहस
दमोह के अलावा खजुराहो में भी मतदान देरी से शुरू हुआ, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वीडी शर्मा भी काफी नाराज दिखाई दिए हैं। वहीं मालवा में पोलिंग बूथ पर मौजूद पुलिस और बीएलओ के बीच बहस देखने को मिली।
जयंत मलैया कर्मचारियों पर भड़के
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में मतदान जारी है। मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। इन 6 सीटों पर वोट सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे डाले जाएंगे। वहीं जनता के साथ-साथ विधायक और मंत्री भी अपने मत का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे।
इसी बीच दमोह विधायक और पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया भी अपने मत का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे थे, लेकिन सुबह समय पर मतदान शुरू नहीं होने के बाद विधायक आग बबूला हो गए और पोलिंग बूथ पर मौजूद कर्मचारियों पर वह चिल्लाते हुए दिखाई दिए।
पूर्व विधायक जयंत मलैया ने बूथ पर मौजूद कर्मचारियों पर चिल्लाते हुए कहा कि ये क्या है सब, पहले से सब चीज व्यवस्थित होनी चाहिए। बता दें कि जंयत मलैया का य वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि जयंत मलैया की फटकार के बाद पोलिंग बूथ पर मौजूद कर्मचारियों ने वोटिंग को शुरू किया।
51 हजार से ज्यादा कर्मचारी तैनात
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के मतदान के लिए मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर चुनाव 51 हजार 312 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जबकि सभी सीटों के लिए 12 हजार 828 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
जिनके यहां शादी उनको पहले वोट डालने का अधिकार
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के पहले चरण में हुए मतदान में काफी कम वोटिंग डाली गई थी। जिसके बाद इस बार चुनाव आयोग ने मतदाताओं को राहत देने के काम किया है। दरअसल इस बार जिनके यहां शादी है उन मतदाताओं को पहले वोट डालने दिया जाएगा। वह बिना लाइन में लगे वोट डाल सकते हैं।
सतना में ईवीएम में खराबी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सतना (Lok Sabha Elections 2024) शहर में मतदान केंद्र क्रमांक 100 प्राथमिक शाला जवाहर नगर में ईवीएम खराब होने की खबर आई है। खबरें यह भी आ रही हैं कि सुबह 8 बजे तक भी ईवीएम चालू नही हो पाई है। जिसके चलते वोट डालने आए वोटर्स भी अपने मत का उपयोग करने के लिए लंबी लाईन में खड़े हुए हैँ।
बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
मध्यप्रदेश की 6 सीटों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। दरअसल खजुराहो सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और टीकमगढ़ से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार मैदान में हैं। वहीं, सतना सीट से चार बार के सांसद रह चुके गणेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। बता दे कि गणेश सिंह को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।
खबर अपडेट की जा रही है।
ये भी पढ़ें- दूसरे चरण में MP की 6 सीटों पर चुनाव, इन तीन सीटों पर BJP को कड़ी टक्कर दे रही Congress!
ये भी पढ़ें- इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें: अक्षय कांति बम पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, 10 मई को सुनवाई