हाइलाइट्स
-
अमित शाह गुरुवार रात भोपाल में करेंगे स्टे
-
शुक्रवार को सिंधिया और नागर के लिए प्रचार करेंगे
-
दोनों जगह तीसरे चरण में है मतदान
Amit Shah: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah ) आज यानी गुरुवार को भोपाल आ रहे हैं।
अमित शाह उड़ीसा के भुवनेश्वर से शाम 7 बजे रवाना होकर रात करीब साढ़े आठ बजे भोपाल एयरपोर्ट पर पहुचेंगे। एयरपोर्ट से बाई रोड रात करीब 9 बजे होटल ताज पहुचेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
सिंधिया और दिग्विजय के गढ़ में कल करेंगे सभाएं
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah ) कल यानी शुक्रवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ गुना और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के गढ़ राजगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचेंगे।
अमित शाह 26 अप्रैल को सुबह 10 बजे होटल ताज भोपाल से रवाना होकर 11:15 बजे गुना लोकसभा क्षेत्र के पिपरई ( अशोकनगर ) पहुंचेंगे।
यहां वे गुना से बीजेपी के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
शाह ( Amit Shah) शाम को रायपुर जाएंगे
अशोकनगर की सभा के बाद अमित शाह (Amit Shah ) 12:15 बजे यहां से रवाना होकर राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के खिलचीपुर जाएंगे।
यहां वे बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
पिपरई में जनसभा को संबोधित करने के बाद 3:05 बजे भोपाल लौटेंगे। यहां से वे रायपुर ( छत्तीसगढ़ ) के लिए रवाना होंगे।
शाह के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah ) के आज ( गुरुवार ) को भोपाल में रात्रि विश्राम के चलते पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
होटल ताज जाने वाले रास्ते पर पुलिस बल तैनात है। होटल ताज में आने-जाने वालों की बारीकी से नजर रखी जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मोदी और राहुल के बयानों पर चुनाव आयोग का नोटिस, जानें क्या है आरोप, 29 अप्रैल तक मांगा जवाब
गुना-राजगढ़ में 7 मई को वोटिंग
मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में जिन 8 सीटों पर मतदान होना है। उनमें गुना, राजगढ़ के अलावा भिंड, मुरैना, ग्वालियर, सागर, विदिशा और भोपाल में वोटिंग होगी।
राजगढ़ से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: दूसरे चरण में MP की 6 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग, जानें कहां, कौन मुकाबले में
तीसरे चरण में इन सीटों पर चुनाव, मुख्य मुकाबला बीजेपी-कांग्रेस में
-
भिंड: संध्या राय ( बीजेपी ) vs फूल सिंह बरैया ( कांग्रेस )
-
मुरैना: शिवमंगल सिंह तोमर ( बीजेपी ) vs सत्यपाल सिंह सिकरवार ‘नीटू’
-
ग्वालियर: भारत सिंह कुशवाह ( बीजेपी ) vs प्रवीण पाठक ( कांग्रेस )
-
गुना : ज्योतिरादित्य सिंधिया ( बीजेपी ) vs यादवेन्द्र यादव ( कांग्रेस )
-
सागर: लता वानखेड़े ( बीजेपी ) vs चंद्रभूषण सिंह बुन्देला ( कांग्रेस )
-
विदिशा : शिवराज सिंह चौहान ( बीजेपी ) vs प्रतापभानु शर्मा ( कांग्रेस )
-
भोपाल : आलोक शर्मा ( बीजेपी ) vs अरुण श्रीवास्तव ( कांग्रेस )
-
राजगढ़ : रोडमल नागर ( बीजेपी ) vs दिग्विजय सिंह ( कांग्रेस )