Jiyuहाइलाइट्स
-
पीसीसी चीफ का नोट बांटते हुए वीडियो वायरल
-
बीजेपी ने कहा- ये आचार सहिंता का उल्लंघन
-
9 सेंकेंड के वीडियो में जीतू पटवारी नोट निकालते दिखे
Jitu Patwari के एक वायरल वीडियो ने एमपी की सियासत में हलचल मचा दी है. एमपी में कल ही दूसरे चरण का मतदान हैं. ऐसे में वायरल वीडियो से सियासी पारा बढ़ गया है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के 9 का सेकंड के वीडियो को लेकर बीजेपी ने उनके खिलाफ हमला बोल दिया है.
वीडियो में नोट निकालते दिखे जीतू पटवारी
वायरल वीडियो (Jitu Patwari Viral Video) इंदौर में चुनाव प्रचार के दौरान का बताया जा रहा है. इसमें जीतू अपनी कार में बैठकर जा रहे थे तभी उनके पास एक शख्स हाथ मिलाने पहुंचता है. जिसके बाद जीतू 500 की गड्डी निकालते हैं और एक 500 का नोट देते हैं. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बीजेपी ने हंगामा खड़ा कर दिया.
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने उठाए सवाल
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस वीडियो (Jitu Patwari Viral Video) को शेयर कर लिखा- ये मतदाता को प्रलोभन देने की श्रेणी में आता है, आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. बीजेपी इसकी शिकायत चुनाव आयोग को कर जीतू पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी.
यह भी पढ़ें: अमित शाह आज भोपाल आएंगे: होटल ताज में रुकेंगे, कल गुना में सिंधिया और राजगढ़ में नागर के लिए करेंगे चुनावी सभाएं
कांग्रेस ने दी ये सफाई
बीजेपी के हमलावर होने के बाद कांग्रेस ने पूरे मामले को लेकर सफाई दी है. कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला का कहना है कि जीतू पटवारी एक कार्यकर्ता को पैसे दे रहे थे. ये पैसे उन्होंने पानी वोटल की पेमेंट बकाया होने को लेकर दी थी.जिसे बीजेपी वाले गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. हालांकि इस वीडियो ने दूसरे चरण की वोटिंग से पहले प्रदेश की सियासत में सनसनी जरूर पैदा कर दी है.