हाइलाइट्स
-
रायपुर संभाग में बढ़ा तापमान
-
बिलासपुर में हल्की बारिश के आसार
-
दुर्ग संभाग में गरजेंगे बादल
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के मौसम ने करवट ले ली है। रायपुर संभाग में गुरूवार को भीषण गर्मी पड़ रही है, यहां बारिश (CG Weather Update) होने के बिलकुल भी आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
वहीं, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश (CG Weather Update) बताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक हवा में नमी कम होने लगी है।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग (CG Weather Update) के मुताबिक गुरूवार को बिलासपुर और दुर्ग संभाग के दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बिलासपुर, पेंड्रा और मुंगेली जिले में बारिश के आसार हैं।
गुरूवार सुबह का न्यूनतम तापमान
Realised minimum temperature over Chhattisgarh Region on date 25.04.2024. छत्तीसगढ़ क्षेत्र में दिनांक 25.04.2024 को दर्ज़ किया गया न्यूनतम तापमान #WeatherReport #imdraipur #mausamvibhag #minimumtemperature pic.twitter.com/waStPyJHMc
— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) April 25, 2024
नारायणपुर- 18.09°C
सरगुजा- 20.5°C
बलरामपुर- 20.6°C
सूरजपुर- 22°C
बुधवार का तापमान
प्रदेश में बुधवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश (CG Weather Update) हुई थी। बारिश थमने के बाद तापमान में गिरावट आई थी। प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान तिल्दा में 41.6 डिग्री दर्ज किया गया और सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 19.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
अगले 5 दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
जगदलपुर में भूकंप के झटके
बस्तर संभाग के जगदलपुर में बुधवार देर शाम भूकंप (CG Weather Update) के झटके महसूस किए गए थे। शहर के पूर्वी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाके आड़ावाल, सेमरा में करीब 7.45 बजे जोरदार धमाके की आवाज आई और जमीन हिल गई थी।
यहां तीन से चार सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग डर से अपने घरों से बाहर निकल आए थे।
26 अप्रैल को यहां होगी बारिश
रायपुर
कोरबा
राजनांदगांव
रायगढ़
दुर्ग
राजनांदगांव
बस्तर
दंतेवाड़ा
नारायणपुर
27 अप्रैल को यहां होगी बारिश
रायपुर
सुकमा
कांकेर
धमतरी
बीजापुर
नारायणपुर
दुर्ग
बालोद
रायपुर
गरियाबंद
पेंड्रा
ये भी पढ़ें:
CG News: छेड़खानी रोकने के लिए पिता ने हटाई बेटी की व्हाट्सएप से डीपी, मनचलों ने कर दिया कटर से हमला