हाइलाइट्स
-
बिहार के कार मैकेनिक बना करोड़पति
-
ड्रीम-11 पर जीते पूरे 1.5 करोड़ रुपये
-
RCB और KKR के मैच में लगाए थे सिर्फ 60 रुपये
Bihar Car Mechanic Won 1 Crore On Dream11: इंडियस प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में कई लोग ड्रीम 11 पर टीम बनाते हैं, लेकिन उसमे से 1 या 2 ही करोड़ों रुपये जीतने में कामयाब हो पाते हैं।
मगर बिहार के रहने वाले एक कार मैकेनिक ने ड्रीम 11 पर टीम बनाई और वह व्यक्ति 1.5 करोड़ रुपये जीतने में कामयाब हो गया।
बता दें कि जिस व्यक्ति ने ड्रीम 11 (Dream 11) पर 1.5 करोड़ रुपये जीते हैं वह कार मैकेनिक का काम करता है और वह व्यक्ति सिर्फ 7वीं पास है। खास बात ये भी है कि उस युवक को ना ही क्रिकेट की ज्यादा जानकारी है और ना ही ड्रीम 11 की, लेकिन उनकी किस्मत ने उनका ऐसा साथ दिया, जिससे वह रातों-रात करोड़पति बन गए हैं।
तुक्के में जीते 1.5 करोड़ रुपये
पेशे से मैकेनिक का काम करने वाले युवक का नाम दीपू ओझा है और वह आरा जिले के उदवंतनगर प्रखंड के कोहड़ा गांव के रहने वाले हैं। दीपू ने बेंगलुरु और कोलकाता नाइटर्स राइडर के मुकाबले में (Dream 11) टीम बनाई थी।
बता दें कि उस समय युवक के पास सिर्फ 60 रुपये मौजूद थे, जो कि उसे दूध खरीदने के लिए मिले थे। मगर ना जाने उनके मन में क्या आया, उन्होंने उस पैसों से दूध न खरीदकर ड्रीप 11 पर 60 रुपये लगा दिए।
बता दें कि दीपू ओझा ने अपनी टीम में कप्तान आंद्र रसेल को बनाया था। दीपू ओझा के 1.5 करोड़ जीतने के बाद उनका पूरा परिवार काफी खुश दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें- CG Weather Update: रायपुर में मौसम ने बदली करवट, बढ़ा तापमान, इन 2 संभागों में बारिश के आसार
सुर्खियों में दीपू
ड्रीम 11 पर 1.5 करोड़ जीतने वाले दीपू ओझा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह पिछले 6 महीने से ड्रीम 11 (IPL 2024) पर टीम बना रहे हैं, लेकिन बस थोड़े बहुत ही पैसे जीतने में कामयाब हो पाए।
उन्होंने आगे कहा कि उनके पास क्रिकेट की ज्यादा जानकारी नहीं और ना ही उन्हें पता है कि कौन-सा खिलाड़ी किस तरह से खेलता है।
हालांकि मैच के बाद जब दीपू ने ऐप में चेक किया तो उसमें वह 1.5 करोड़ रुपये जीत चुके थे, लेकिन उन्हें इसका यकीन नहीं हो रहा था।
जिसके बाद उन्होंने इसकी पुष्टि करने के लिए गांव के और लोगों को भी दिखाया। बता दें कि दीपू के द्वारा जीती गई 1.5 करोड़ की राशि उनके अकाउंट में आ चुकी है।
वहीं दीपू इस समय न सिर्फ अपने गांव या राज्य में सुर्खियां बटोर रहे हैं, बल्कि देश का हर दूसरा व्यक्ति उनकी बात कर रहा है।
ये भी पढ़ें- MP Board Result 2024: 10वीं-12वीं की परीक्षा में हो गए फेल, तो न हो निराश; 5.60 लाख स्टूडेंट को मिलेगा दोबारा मौका