Indian Railways Food: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए इकोनॉमी मील (economy meal) शुरू किया है। यानी यात्रियों को 20 रुपये में खाना दिया जा रहा है। इसके लिए प्लेटफार्म पर बाकायदा स्टाल (Food Stalls at Railway Stations) लगाए गए हैं।
In view of extra passengers rush during the #summer season, #IRCTC is providing #economymeals for the convenience of General Coaches #passengers.
Provision has been made for economy meals alongwith packaged drinking water from the dispensing counters near General Coaches at the… pic.twitter.com/jC41RvLzJT
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 23, 2024
इसके अलावा यात्रियों के पास मसाला डोसा से लेकर छोले भटूरे का तक विकल्प भी रहेगा। भारतीय रेलवे ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की है।
जानिए क्या है योजना
Indian Railways की तरफ से यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा की घोषणा की गई है। अब ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री बेहद कम पैसे में ही भरपेट खाना खा सकते हैं।
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की इस नई योजना के तहत सिर्फ 20 रुपये और 50 रुपये में खाने के पैकेट यात्रियों के लिए उपलब्ध कराएगा। Indian Railway Network काफी बड़ा है, जिसमें लंबी दूरी तक लोग यात्रा करते हैं।
ट्रेन में यात्रा करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर (economically weak) लोगों के लिए यह योजना काभी लाभकारी है। खान का पैकेट 350 ग्राम का होगा, जिसमें अलग-अलग व्यंजन होंगे। दक्षिण से लेकर उत्तर तक के यात्रियों के लिए इसमें विशेष खाने का इंतजाम है।
किन-किन स्टेशनों पर मिल रही सुविधा
हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुंताकल, तिरुपति, राजमुंदरी, विक्राबाद, पकाला, नांदयाल, पूर्णा, औरंगाबाद रेलवे स्टेशनों पर ये सस्ते मील मिल रहे हैं। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर जनरल 2nd Class कोच के नजदीक बनाए गए काउंटर्स पर पानी की भी व्यवस्था की गई है।
सेंट्रल रेलवे के इन स्टेशनों पर भी मिलेगा
Central Railway के करजत और इगतपुरी स्टेशनों पर ये सुविधा मिलेगी जबकि Western Railway के मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशनों पर ये सुविधा मिल रही है।
यात्रियों को ये सुविधा आसानी से मिले इसके लिए रेलवे की ओर से प्रबंध किए जा रहे हैं जिसकी सराहना भी की जा रही है।
पिछले वर्ष 51 स्टेशनों पर उपलब्ध कराया गया था
पिछले वर्ष लगभग 51 स्टेशनों पर इस सेवा का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था। उस सफलता के आधार पर, रेलवे ने कार्यक्रम का काफी विस्तार किया है।
अब 100 से अधिक स्टेशनों पर काउंटर चालू हो गए हैं और कुल मिलाकर लगभग 150 काउंटर हैं। निकट भविष्य में और अधिक स्टेशनों को शामिल करते हुए इस पहल को और आगे बढ़ाने की योजना है।