हाइलाइट्स
-
दिग्विजय सिंह की अपील हुई बेअसर
-
राजगढ़ में ईवीएम से ही होगा चुनाव
-
384 प्रत्याशी उतारना की थी प्लानिंग
Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट एक बार फिर चर्चा में आ गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह इस सीट से चुनाव लड़ रहे है. दिग्विजय सिंह ने इस सीट पर ईवीएम की जगह मतपत्र से वोटिंग कराने को लेकर एक अपील की थी. दिग्विजय सिंह ने 384 से ज्यादा नामांकन जमा करने की अपील थी. हालांकि उनकी अपील अब बेअसर हो गई है.
ईवीएम में गड़बड़ी के लगाए थे आरोप
दिग्विजय सिंह ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए मतपत्र से चुनाव कराने के लिए एक अपील की थी. इसके लिए उन्होंने ट्विटर पर अपने समर्थकों से 400 प्रत्याशियों को राजगढ़ सीट से नामांकन दाखिल करने की अपील की थी.ये अपील अब वे असर हो गई. दरअसल राजगढ़ सीट से केवल 15 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में हैं. जिस कारण वहां अब ईवीएम से ही चुनाव होंगे. हालांकि नामांकन फार्म लगभग 35 लोगों ने जमा किए थे. जिसमें से 20 रद्द हो गए.
दिग्विजय सिंह ने चुना था ये रास्ता
दरअसल ईवीएम में एक सीट पर 384 प्रत्याशियों को वोट देने की व्यव्सथा है. इससे ज्यादा प्रत्याशी होने पर चुनाव आयोग ईवीएम की जगह मतपत्र से चुनाव कराने पर मजबूर हो जाता. हालांकि ऐसी स्थित देश में कभी नहीं बनी. जब किसी सीट पर 384 से ज्यादा प्रत्याशी हों. अब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की मतपत्र से चुनाव कराने की ये कवायद भी फेल हो गई है.
यह भी पढ़ें: आम आदमी कैसे जानेगा मैरिज गार्डन वैध या अवैध: बंसल न्यूज डिजिटल ने दिया ये सुझाव तो BMC कमिश्नर बोले- हां ये संभव!
राजगढ़ में तीसरे चरण में वोटिंग
बता दें राजगढ़ सीट पर 11 लाख 50 हजार वोटर हैं. राजगढ़ सीट में अब महज 15 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर Lok Sabha Chunav 2024 के तीसरे चरण में चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 7 मई को तीसरे चरण में चुनाव होंगे. इनमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ शामिल हैं. तीसरे चरण की सीटों पर नामांकन की आखरी तारीख 19 अप्रैल थी.