हाइलाइट्स
-
IPL 2024 का 39वां मुकाबला आज
-
CSK के सामने होगी LSG
-
चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में हराना मुश्किल
IPL 2024, CSK vs LSG Head To Head Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)का 39वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से येलो आर्मी के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले 19 अप्रैल को भी इन दोनों टीमों ने आखिरी मुकाबला एक-दूसरे के खिलाफ ही खेला था।
जिसमें केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की बेहतरीन पारी के दम पर इकाना स्टेडियम में सीएसके को रौंद दिया था। हालांकि आज का मुकाबला सीएसके को उसी के घर में हराना लखनऊ के लिए भी काफी मुश्किल रहने वाला है। वहीं, चलिए आपको बताते हैं कि अब तक खेले गए दोनों के बीच मुकाबलों में किसका पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।
चेन्नई और लखनऊ की हेड टू हेड
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (IPL 2024) का रिकॉर्ड येलो आर्मी के खिलाफ काफी बेहतरीन रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच 4 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें 2 मैच लखनऊ के पक्ष में गए हैं, तो एक मैच में रुतुराज गायकवाड़ की सेना ने बाजी मारी थी। जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था।
बता दें कि पिछला मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया और 20 ओवर में 176 रन पर रोक दिया। इसके बाद 180 रनों का पीछा करने उतरी केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और 19 ओवर में 8 विकेट से मैच जीत लिया।
It's Match Day 💛#CSKvsLSG pic.twitter.com/q1GZh5A8rV
— Mr.Alone 🕊 (@Mr_Aloneoffl) April 23, 2024
जहां केएल राहुल ने 53 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली तो वहीं प्रोटियाज बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने भी 43 गेंदों पर 54 रन बनाए थे। जबकि लखनऊ के उपकप्तान निकोलस पूरन ने भी अंत में आकर आतिशी शॉट्स लगाए और 12 गेंदों पर 23 रन की नाबाद पारी खेली थी।
कैसा है चेन्नई में CSK का रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में हराना किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल रहता है। सीएसके के मैच के दौरान शायद ही कोई दर्शक होगा, जिसमें दूसरी टीम की जर्सी पहनकर उसको सपोर्ट करते हुए दिखाई दे। जबकि चेन्नई ने अभी तक अपने होम ग्राउंड में 67 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 48 में जीत और 18 में हार रही है।
चेपॉक स्टेडियम की बात करें तो यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 मैच जीते हैं, जबकि चेज करने वाली टीम ने इस मैदान पर 32 मैच जीते हैं। चेपॉक स्टेडियम में फास्ट बॉलर्स से ज्यादा स्पिनर्स का जलवा देखने को मिलता है। वहीं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत उसके स्पिन गेंदबाज के साथ-साथ फास्ट बॉलर्स भी हैं।
Last time when LSG visited Chepauk 💛 #CSKvsLSGpic.twitter.com/8FfaQIFUvu
— 𝗚𝘂𝗻𝗻𝗲𝗿❄️ (@GunRoasterr) April 23, 2024
शुरुआत में जहां दीपक चाहर और तुषार देशपांडे विकेट चटकाने का काम करते हैं तो मिडिल ओवर में यह जिम्मेदारी मोईन अली और अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के कंधों पर रहती हैं। जबकि श्रीलंकाई युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना मिडिल और डेथ ओवर्स में आकर विकेट चटकाने के साथ-साथ रन पर अंकुश लगाने का काम भी बखूबी निभाते हैं।
ये भी पढ़ें- Patanjali Case: पतंजलि ने 67 अखबारों में माफीनामा छपवाया, किस साइज का है माफीनामा, सुप्रीम कोर्ट का सवाल
कैसा रहेगा पिच का हाल
चेपॉक स्टेडियम की पिच की बात करें तो वहां कि पिच थोड़ी स्लो होने के कारण यहां मध्य तेज गेंदबाज और स्पिनर को अधिक मदद मिलती है। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 246 रन है जो चेन्नई ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था।
जबकि इस मैदान पर सबसे कम स्कोर 70 रन है जो आरसीबी ने 2017 ने बनाया था। चेपॉक पर सबसे बड़े सफल रन चेज की बात करें तो पंजाब ने 2023 में सीएसके के खिलाफ 201 रन का टारगेट चेज किया था। बता दें कि इस मैदान पर पहली पारी में एवरेज स्कोर 163 रन का है।
ये भी पढ़ें- Morena News: मुरैना में दिखा आग का तांडव, गेहूं की फसल जलकर हुई राख