हाइलाइट्स
-
भोपाल में अवैध मैरिज गार्डन पर की जा रही तालाबंदी
-
इन गार्डनों में है 25 अप्रैल तक होने वाली शादी की बुकिंग
-
शादी से ठीक पहले गार्डन में ताला लगने से बढ़ी मुश्किलें
Bhopal Marriage Garden: भोपाल नगर निगम ने राजधानी में चल रहे अवैध मैरिज गार्डन पर सख्ती करना शुरु कर दिया है।
इस सख्ती को खामियाजा उस आम परिवार को उठाना पड़ रहा है जो एक दो महीने पहले से शादी की तैयारियों में लगा हुआ था।
अचानक मैरिज गार्डन (Bhopal Marriage Garden) में ताले लग जाने से शादी की खुशियां परेशानियों में तब्दील हो रही है।
सवाल ये है कि एक आम आदमी मैरिज गार्डन की बुकिंग करते समय ये कैसे जानें कि वह गार्डन या हॉल वैध है या अवैध।
जिस गार्डन में थी शादी वहां है ताला
भोपाल नगर निगम (BMC News) ने 22 अप्रैल 2024 को अब्बास नगर रोड स्थित गांधीनगर के वुड्स इन मैरिज गार्डन और ग्रांड मेजेस्टिक मैरिज गार्डन पर ताले लगा दिए।
इन दोनो गार्डन (Bhopal Marriage Garden) में 23 अप्रैल 2024 को शादी थी। जहां बारात का स्वागत होना था, रिसेप्शन होना था, वहां अब ताला लगा हुआ है।
कार्यक्रम तक करने पड़े कैंसिल
मैरिज गार्डन में बुकिंग करने वाले परिवार ने बताया कि शादी के कार्ड में मैरिज गार्डन का ही पता लिखा हुआ था।
सभी रिश्तेदारों को यहीं पहुंचना था। शादी से ठीक एक दिन पहले गार्डन में ताला लग जाने से मुश्किलें खड़ी हो गई।
रिसेप्शन जैसे कार्यक्रम को कैंसिल कर सिर्फ नजदीकी रिश्तेदारों के लिए भोज का कार्यक्रम करना पड़ रहा है।
मेहमानों को ठहराने की भी दिक्कत है, इसलिए कई तो अब शादी में शामिल भी नहीं हो पाएंगे।
मैरिज गार्डन (Bhopal Marriage Garden) में कैटरिंग, लाइटिंग वाले को एडवांस दिया था उसका नुकसान अलग हुआ।
आम आदमी कैसे जानेगा मैरिज गार्डन वैध या अवैध: बंसल न्यूज डिजिटल ने दिया ये सुझाव तो BMC कमिश्नर बोले- हां ये संभव!#marriage #marriagegarden #BMC #BMCBhopal @CollectorBhopal @BMCBhopal @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @KailashOnline
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/HJSvDXe4LJ pic.twitter.com/m2U3t27MXd
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 23, 2024
आम आदमी कैसे जांचे वैधता
शादी की खुशियां मुश्किलों में न बदल जाए इसके लिए बड़ा सवाल ये ही है कि एक आम आदमी कैसे किसी मैरिज गार्डन की वैधता जांच सकता है।
सामान्य तौर पर यह कहा जा सकता है कि वह बुकिंग के समय मैरिज गार्डन (Bhopal Marriage Garden) संचालक से लाइसेंस की कॉपी मांग सकता है।
पर क्या वह लाइसेंस सही है, किसी ने फर्जी दस्तावेज तो नहीं दिखा दिए, इसकी प्रमाणिकता जांचने का एक आम व्यक्ति के पास कोई सिस्टम नहीं है।
ये भी पढ़ें: Car Insurance: इस लापरवाही से हुई कार चोरी तो नहीं मिलेगी बीमा की राशि, हाल ही में आया ये नया आदेश
बंसल न्यूज डिजिटल के हैं दो सुझाव
जाहिर सी बात है किसी मैरिज गार्डन के लाइसेंस की वैधता या प्रमाणिकता जांचने के लिए शादी की व्यस्तताओं को छोड़कर एक आम आदमी निगम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाएगा। ऐसे में बंसल न्यूज डिजिटल के दो सुझाव हैं।
1. पब्लिक डोमेन में सार्वजनिक हो वैध गार्डन की लिस्ट
सबसे आसान तरीका तो यही है कि भोपाल नगर निगम अपनी वेबसाइट पर शहर के वैध मैरिज गार्डन की सूची अपलोड कर दे और समय समय पर इसे अपडेट करता रहे। RTI की धारा 4 के अंतर्गत ऐसा करने का कानूनी अधिकार भी है। जिसके अंतर्गत सार्वजनिक हितों से जुड़ी जानकारी को पब्लिक डोमेन में अपलोड किया जाना है। यदि किसी वेबसाइट पर वैध मैरिज गार्डन की सूची होगी तो बुकिंग के समय उसे देखकर ही लोग गार्डन को बुक कर सकेंगे।
2. गार्डन के मेन गेट पर चस्पा हो पूरी जानकारी
भोपाल नगर निगम की भवन अनुज्ञा शाखा जब किसी मैरिज गार्डन को परमिशन या लाइसेंस देती है तो उसमें एक बिंदु यह भी होता है कि लाइसेंस की सभी जानकारी को मैरिज गार्डन में सार्वजनिक स्थान पर चस्पा करना होगा। बस इसका पालन नहीं होता। इसके पालन में सख्ती की जरुरत है। जब गार्डन के मुख्य द्वार पर ही लाइसेंस नंबर, क्षमता और वैधता दिनांक जैसी जानकारी प्रदर्शित होगी तो कोई क्यों अवैध गार्डन में बुकिंग कराकर सरदर्द मोल लेगा।
निगम कमिश्नर बोले- हां ये संभव है
जनसरोकार के प्रति अपनी जवाबदारी समझते हुए बंसल न्यूज डिजिटल ने अपने इन सुझावों से भोपाल नगर निगम (BMC) कमिश्नर को भी अवगत कराया।
जिसके बाद निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने भी कहा कि यह सुझाव अच्छा है और संभव भी है। वे जल्द ही इस पर विचार कर जनहित को देखते हुए फैसला लेंगे।
बिना परमिशन के चल रहे 50 फीसदी मैरिज गार्डन
बता दें कि राजधानी भोपाल में 200 मैरिज गार्डन और मैरिज हॉल संचालित हो रहे हैं। इन्हें संचालन के लिए बिल्डिंग परमिशन शाखा से विधिवत अनुमति लेना होती है।
लेकिन 50 प्रतिशत से भी अधिक ऐसे मैरिज गार्डन (Bhopal Marriage Garden) हैं जिन्होंने अनुमति नहीं ली है और लंबे समय से बुकिंग लेकर आयोजन करा रहे हैं।
ऐसे मैरिज गार्डन संचालकों को भोपाल नगर निगम पहले ही नोटिस जारी कर चुका है। पर इन्होंने न तो नोटिस का सही जवाब दिया और न ही परमिशन ली।
जिसके बाद भोपाल नगर निगम (Bhopal Municipal Corporation) अब ताला बंदी की कार्रवाई कर रहा है।